भिलाई में दीपावली की खुशियां मातम में बदली, तालाब में डूबने से मासूम की मौत, सदमे में माता-पिता

भिलाई। तालाब में डूबने से इकलौते बेटे की मौत होने दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। यह घटना जामुल थाना क्षेत्र के घासीदास नगर की है। पुलिस ने शव को सुपेला अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, माता-पिता घर के अंदर काम कर रहे थे. मासूम जय यादव खेलते हुए घर के नजदीक तालाब तक पहुंच गया। तालाब में डूबने से मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद माता-पिता सदमे में हैं। रात में ही पुलिस ने शव को सुपेला अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया.