दुर्ग। भिलाई में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा। पुरानी भिलाई के डबरापारा में रात को फिर चाकूबाजी की घटना हुई है। कैटरिंग संचालक से अपने काम के एवज में पैसे लेने गए युवक को चार से पांच लोगों ने घेरकर चाकू से वार किया है, जिससे उनकी हालत गंभीर है।

घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम माैके पर पहुंची। चाकू मारने से गंभीर रूप से घायल दुर्ग निवासी महेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चंद घंटे में आरोपी हिमांशु तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।