ठेकेदार को फायदा पहुंचाने भिलाई निगम के अफसरों का कारनामा: गॉर्डन में पेवर ब्लॉक लगाने फंड आया, लगाने लगे लोगों के आंगन में, विरोध हुआ तो JCB से भरने लगे गड्‌ढे

भिलाई। नगर निगम भिलाई के अफसरों के अजब-गजब कारनामे की चर्चा आम है। अक्सर कोई न कोई विवाद या काम सामने आ ही जाता है जिससे निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं। ताजा मामला भिलाई निगम के वार्ड-20 वैशालीनगर का है। यहां बुधवार को दिनभर पेवर ब्लॉक लगाने को लेकर विवाद हुआ। आखिर में जब गड़बड़ी पकड़ी गई तो काम बंद कर दिया।

पूरा मामला वैशालीनगर का है। जहां विधायक निधि से पेवर ब्लॉक लगाने के लिए 2 लाख रुपए मंजूर हुए। पेवर ब्लॉक गॉर्डन में लगाए जाने थे। लेकिन गड्‌ढे की खुदाई से लेकर अन्य कामों में खर्चा इतना हो गया कि विधायक निधि से मंजूर राशि कम पड़ने लगी। लोगों का आरोप है कि जब फंड से ज्यादा पैसे खर्च होने लगे तो ठेकेदार को फायदा पहुंचाने निगम के अफसरों ने काम बंद कर स्थल ही परिवर्तन कर दिया। ताकि ज्यादा खर्च न करना पड़े और जिस काम को अंजाम देना है, उसे आसानी से अंजाम दिया जा सके। वार्ड के लोगों राकेश मिश्रा और एमएम तिवारी ने आब्जेक्शन करते हुए बताया है कि, गॉर्डन में लगने वाले पेवर ब्लॉक को लोगों के घरों में लगाने के लिए गड्‌ढे खोद दिए। आपत्ति के बाद आंगन में किए गए गड्‌ढों को पाटना शुरू कर दिया। चूंकि, निधि की कहीं हद तक की राशि पहले ही खर्च हो चुकी है। ऐसे में ठेकेदार को फायदा पहुंचाने सब इंजीनियर ने आइडिया दिया और आनन फानन में लोगों के घरों के बाहर पेवर ब्लॉक लगाने शुरू कर दिए। आपत्ति हुई तो काम बंद कर गड्‌ढे भी भर दिए। अब रोड किनारे का हिस्सा खराब हो चुका है। जगह-जगह गड्‌ढे देख सकेंगे। वार्डवासियों का कहना है कि, इसकी शिकायत निगम आयुक्त के समक्ष दर्ज कराई जाएगी। ताकि सब इंजीनियर पुरुषोत्तम सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई हो सके। इस मामले में निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे का कहना है कि, इस बारे में मुझे कोई सूचना नहीं है। आप बता रहे हैं तो मामले को दिखवाता हूं। स्थल परिवर्तन के लिए अलग से नोटशीट बनाई जाती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

निगम की पहल पर भिलाई को स्वच्छ करने में...

भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के तालाबों की सफाई एक प्रमुख समस्या थी, लेकिन एक अच्छी पहल शुरू हो गई है कि सभी प्रमुख...

बारिश से पहले दुर्ग निगम ने चलाया साफ-सफाई अभियान:...

दुर्ग। नगर पालिक निगम द्वारा कैच द रेन:फाइट द बाइट अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 59 स्थित सतनामी पारा के निकट डबरी तालाब...

नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन ने भिलाई निगम...

भिलाई। नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन संबंध्द छग मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने बयान जारी कर बताया कि आज जनवादी सफाई कामगार...

आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदला: सुबह 7 बजे से...

दुर्ग। भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाड़ीे केन्द्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। छत्तीसगढ़...

ट्रेंडिंग