CBSE की पहल “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ के तत्वाधान में शामिल हुए शारदा विद्यालय… रिसाली के 24 प्रतिभाशाली छात्र, केरल में हुआ आयोजन

भिलाई। सी.बी.एस.ई की पहल “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ के तत्वाधान में गत वर्ष केरल, कोच्चि के टॉक. एच.पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी भिलाई के शारदा विद्यालय, रिसाली के आतिथ्य में भिलाई भ्रमण का हिस्सा बने थे। इस वर्ष शारदा विद्यालय, रिसाली के 24 विद्यार्थियों 4 शिक्षक वृंद के साथ टॉक.एच. पब्लिक स्कूल, कोच्चि, केरल की ओर 17 दिसम्बर को रवाना हुए। शारदा विद्यालय, रिसाली के विद्यार्थी व शिक्षकों का केरल, कोच्चि के टॉक.एच.पब्लिक स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों के साथ एक अद्भुत मिलन हुआ।

इस कार्यक्रम को सीबीएसई के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया था जिसे उत्तर भारत एवं दक्षिण
भारत के रहन-सहन व सांस्कृतिक पहचान को जानने और समझने का विशेष अवसर मिला।19 दिसंबर 2024 को सुबह 08:30 बजे शारदा विद्यालय के विद्यार्थी का टॉक.एच.पब्लिक स्कूल, कोच्चि, केरल के बच्चों के द्वारा केरल की पारंपरिक शैली द्वारा स्वागत किया गया। उनके द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में शामिल होकर शारदा विद्यालय रिसाली के छात्रों एवं शिक्षको ने गौरवान्वित महसूस किया।

शारदा विद्यालय, रिसाली के छात्रों ने अपने राज्य छत्तीसगढ़ की समृ़द्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हुए अद्भुत प्रस्तुति दी। उसके बाद टॉक एच पब्लिक स्कूल केरल के छात्रों के द्वारा भी अपने राज्य केरल की पारंपरिक कला का प्रर्दशन किया। तत्पश्चात् सुबह 11 बजे बच्चों एवं शिक्षकों ने विद्यालय के ए.वी.रूम का दौरा किया जहाँ केरल म्यूजियम और केरल पांरपरिक भोजन की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमे केरल राज्य की विरासत का अद्भुत झलक देखने को मिला।

सीबीएसई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सचमुच में एक सराहनीय कार्यक्रम है जिसमें एक दूसरे की संस्कृति एवं वेशभूषा व रहन सहन का आदान प्रदान करने का अवसर प्राप्त होता है।इस अवसर पर शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर माननीय संजय ओझा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर था जहाँ उन्हे नए परिवेश को जानने, समझने एवं आत्मसात करने का अवसर प्राप्त हुआ, एवं साथ साथ अपने विद्यालय, शहर एवं राज्य का नाम को गौरवान्वित करने का अवसर प्राप्त हुआ।

सम्पूर्ण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए शारदा विद्यालय, रिसाली की प्राचार्या सुतापा सरकार ने कहा कि सी.बी.एस.ई. की यह पहल विद्यालय को शिक्षा को नए नजरिए से देखने का अवसर देती है, जहाँ विद्यार्थी दूसरे प्रांत की संस्कृति का हिस्सा बनकर मानवता तथा संस्कारों का नया पाठ पढ़ते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के इस प्रयास से विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। विद्यालय का उद्देश्य हमेशा से विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास करना रहा है। इसी उद्देश्य के तहत चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी विपिन ओझा, शारदा विद्यालय मैनेजर ममता ओझा, एवं हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, प्रतीक ओझा एवं वनिता ओझा ने विद्यार्थियों के सकुशल शहर वापसी पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।