CG – पुलिस विभाग में ट्रांसफर: कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला… लिस्ट में देखिए किसे कहां मिली पोस्टिंगBy Aditya - January 4, 2025FacebookTwitterWhatsAppTelegram CGराजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. राजनांदगांव जिले के थाना प्रभारियों (टीआई) का तबादला किया गया है. कई थानों के इंचार्ज बदले गए हैं. इस संबंध में राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने आदेश जारी कर दिए हैं.