पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: मौत के बाद भी चैन नहीं… जर्नलिस्ट का अस्थि कलश टूटा हुआ मिला… परिजनों ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों को भी नहीं छोड़ा गया। मुक्तिधाम में जहां उनकी उनकी अस्थियां रखी गईं थीं, वहां से 50 मीटर दूर कलश टूटा हुआ मिला। मुकेश की हत्या बर्बरता पूर्वक की गई थी। अब अस्थियों के साथ भी छेड़छाड़ होने से बीजापुर समेत समूचे बस्तर के पत्रकारों और परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव से शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक मुकेश चंद्राकर की अस्थि का आज कलेश्वरम में विसर्जन किया जाना था। अस्थि विषर्जन,मुक्तिधाम के पास जब अस्थि कलश लेने जब परिजन पहुंचे, तो अस्थि कलश वहां से गायब थे। कुछ दूरी पर कलश टूटी और अस्थियां बिखरी हुई पड़ी थी। सड़क में गड़बड़ी के मामले की रिपोर्टिंग करने के कारण एक जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस से परिजनों ने शिकायत की है।

एसपी ने कहा कि बीजापुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम मामले में जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। कोई भी क्लू मिलता है तो आरोपियों तक पहुंच सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीजापुर के ही ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सड़क निर्माण घोटाले को उजागर करने वाले मुकेश चंद्राकर की 1 जनवरी को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनका शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था।