रायपुर। 19 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है। आचार संहिता के पहले कैबिनेट की ये आखिरी बैठक हो सकती है। मंत्रालय में 11.30 बजे बैठक का टाईम तय किया गया है। 19 रविवार अवकाश का दिन है। सो, यह पहला ऐसा मौका होगा, जब रविवार को भी मंत्रालय खुलेगा। लिहाजा बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। इस बैठक में चुनाव से ठीक पहले कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।