भिलाई। दुर्ग जिला NSUI ने प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया के नेतृत्व में सिविक सेंटर भिलाई चौक में मोहन भागवत का पुतला दहन किया। आकाश कनोजिया ने बताया कि पूर्व में मोहन भागवत ने कहा था कि भारत देश को असली सच्ची आजादी राम मंदिर के निर्माण के दिन मिली। उन्होंने देश की स्वतंत्रता में शामिल देशभक्तों, आंदोलनकारियों व शहीदों का अपमान किया है।


NSUI ने मांग किया कि मोहन भागवत द्वारा दिया गया कथन वापस लिया जाए व वो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। RSS को बैन करने की मांग भी की। इस प्रदर्शन में अभिषेक,निक्कू,दीपक, फ़ियांशु युवराज,निखिल,हरदीप,तौहीद,जयंत,कैलाश,आनंद,गुलशन,आशु एवं अन्य साथी उपस्थित थे।