भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशनस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में प्री प्राइमरी वार्षिक समारोह का आयोजन 18 जनवरी 2025 को ‘बॉलीवुड थीम शोबिज़ एक्सीलेंस’ के साथ किया गया। इस भव्य आयोजन में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय गजेंद्र यादव (विधायक – दुर्ग निर्वाचन क्षेत्र) के आगमन से हुई।

मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। तत्पश्चात सम्मानित अतिथिगण मुख्य अतिथि माननीय गजेंद्र यादव, चेयरमैन संजय रुंगटा, डायरेक्टर श्रीमती रजनी रुंगटा, डायरेक्टर डॉक्टर साकेत रुंगटा, डायरेक्टर हर्षा रुंगटा, प्राचार्य राजीव कुमार एवं कार्यवाहक उप-प्राचार्या आनंदिता रॉय चौधरी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ।
स्वागत भाषण रुंगटा पब्लिक स्कूल (भिलाई) की प्री-प्राइमरी कोर्डिनेटर सोनू पाटनी ने दिया। तदुपरांत नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही नर्सरी और प्लेग्रुप के बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की इस कड़ी में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। रुंगटा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के प्रतिष्ठित तत्वों पर आधारित अद्भुत प्रस्तुतियां दीं।
मशहूर फिल्म “शोले” के खलनायक गब्बर सिंह के डायलॉग्स और उनके अद्भुत अभिनय से संवादों को अपने अंदाज में प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय शो “कौन बनेगा करोड़पति का मंचन हुआ, जिसमें बच्चों ने होस्ट और प्रतिभागियों की भूमिकाएं निभाई। सवाल-जवाब के इस मजेदार सत्र ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। अगली प्रस्तुति में बच्चों ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा शो के पात्रों को जीवंत कर दिया। उनकी कॉमेडी और हास्य संवादों ने पूरे माहौल को हंसी से भर दिया।
सुपरहिट फिल्म “फिर हेरा फेरी” की यादगार झलकियों के साथ बच्चों ने फिल्म के प्रमुख पात्रों और उनके संवादों को अपने अभिनय कौशल से दर्शकों के सामने पेश किया। उसके उपरांत यू के जी और एल के जी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए और दर्शकों से तालियां बटोरी। कक्षा पहली के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा, कि इस कार्यक्रम में न केवल बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी बढ़ावा दिया। स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और बच्चों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। गजेंद्र यादव को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया। रुंगटा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय रुंगटा ने अपने उदबोधन में कहा, कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए स्कूल प्रशासन हमेशा तत्पर रहता है और भविष्य में रहेगा। डायरेक्टर डॉक्टर साकेत रुंगटा ने भी बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य राजीव कुमार ने कहा “हमारे प्री प्रायमरी के वार्षिक समारोह ‘शोबिज़ एक्सीलेंस’ का उद्देश्य हमारे बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है। इस वर्ष हमने बॉलीवुड थीम को चुना है ताकि बच्चे न केवल मनोरंजन कर सकें, बल्कि अपने अंदर आत्मविश्वास और प्रदर्शन कला का विकास भी कर सकें।” साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सफल आयोजन की सराहना भी की। अंत में रुंगटा प्ले स्कूल (दुर्ग) की प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर अंजना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास से राष्ट्रगान के साथ हुआ।