महिला IAS और पत्रकार की लव स्टोरी: GAD की एडिशनल सेक्रेटरी और वरिष्ठ पत्रकार करने जा रहे है शादी, 2 साल पहले हुई थी दोस्ती फिर हो गया प्यार

नई दिल्ली। IAS शैलबाला 56 साल में पत्रकार राकेश पाठक (Jaounalist Rakesh Pathak)से शादी करने जा रही हैं। वे इंदौर की रहने वाली हैं। वे 2009 बैच की IAS अधिकारी हैं। शैलबाला (IAS Shailbala Martin) मध्य प्रदेश सरकार में अनेक अहम पदों का दायित्व निभा चुकी हैं। आईएस मार्टिन शैलबाला वर्तमान में राज्य मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल में एडिशनल सेक्रेटरी (सामान्य प्रशासन विभाग) के पद का दायित्व संभाल रही हैं। वे नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। आइए जानते हैं कि महिला आईएस का दिल एक पत्रकार कैसे आ गया और यह प्यार अपने अंजाम तक कैसे पहुंचा।

56 साल में आईएएस शैलबाला करेंगी शादी
मध्य प्रदेश की आईएएस शैलबाला मार्टिन (IAS Shailbala Martin) 56 साल की उम्र में वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक (Journalist Rakesh Pathak) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। आईएस शैलबाला इन दिनों राज्य मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल में एडिशनल सेक्रेटरी (सामान्य प्रशासन विभाग) के पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

2 साल पहले राकेश पाठक से हुई मुलाकात
आईएएस शैलबाला की करीब 2 साल पहले वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक से हुई थी। बाद में दोनों के बीच अट्रैक्शन बढ़ता गया। दोस्ती हुई और यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। अब दोनों दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पत्रकार राकेश पाठक की यह दूसरी शादी है, जबकि शैलबाला पहली बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

वरिष्ठ पत्रकार ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा
वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आईएएस शैलबाला मार्टिन के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा ‘अब सुख दुःख की साथी हैं शैलबाला मार्टिन। आज हम आपसे अपने सुख दुःख की साथी मिस शैलबाला मार्टिन Shailbala Martin का परिचय करवा रहे हैं।’ इसके बाद आईएस शैलबाला के कैरियर से जुड़ी जानकारी उन्होंने शेयर कर दी।

कैंसर से राकेश की पहली पत्नी की हो चुकी है मौत
वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है ‘मेरी धर्मपत्नी प्रतिमा प्रकृति प्रदत्त आयु को पूर्ण कर सन 2015 में अनंत की यात्रा पर प्रस्थान कर गईं थीं। अपनी अदम्य जिजीविषा से उन्होंने पांच साल ब्लड कैंसर से मोर्चा लिया था। अब आगे की यात्रा शैल के साथ तय होगी। आपकी शुभकामनाएं हमारा मार्ग प्रशस्त करेंगीं।’

कबीर के दोहे के साथ दुनिया के सामने किया इजहार
एक प्यार को दुनिया के सामने कबीर के दोहे के सहारे राकेश पाठक ने व्यक्त किया। उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी मार्टिन शैलबाला का परिचय कराने के बाद लिखा ‘ये तो घर है प्रेम का खाला का घर नाय सीस उतारे भूँय धरे तब बैठे घर माय। सो हम दोनों अपना अपना शीश उतार कर प्रेम के घर में बस रहे हैं।

टीवी डिबेट में हुई मुलाकात
राकेश पाठक और आईएएस मार्टिन शैलबाला की मुलाकात एक टीवी डिबेट के दौरान हुई। यह मुलाकात करीब 2 साल पहले हुई। पाठक अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि हम बीते लगभग दो बरस से मित्र हैं। इस दौरान हमने जाना कि शैल और हमारी सोच एक जैसी है। शैल एक बेहतरीन इंसान हैं। अब हम जीवनसाथी बनने जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़, 600...

पुरी (ओडिशा): जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को भारी अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। भीषण गर्मी और अनुमान...

फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन,...

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में...

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन...

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष जगत में नया इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक कदम...

RRB Technician Vacancy 2025: रेलवे में 6180 पदों पर...

जॉब डेस्क। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड I और III पदों पर भर्तियों के लिए शाॅर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. जल्द ही...