जशपुर. जिले में नवनिर्वाचित महिला सरंपच की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से महिला सरपंच प्रभावती सिदार की गला रेतकर उनकी हत्या की और मौके से फरार हो गया. यह घटना जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जशपुर ASP अनिल सोनी ने बताया, महिला के गले और चेहरे पर चोट के निशान है. पुलिस हर पहलुओं से जांच कर रही. जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा.