रायपुर की चर्चित रशियन गर्ल को मिली जमानत: आधी रात को विवादित एक्सीडेंट के बाद काटा था बवाल, गोद में बैठकर चलाई थी गाड़ी!

रायपुर। रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत के मामले में गिरफ्तार ‘रशियन’ गर्ल को जमानत मिल गई है. मंगलवार देर शाम युवती सेंट्रल जेल से रिहा हो गई. हालांकि, कोर्ट ने उसे देश छोड़कर जाने की अनुमति नहीं दी है और उसका पासपोर्ट अभी भी पुलिस के कब्जे में रहेगा.

युवती के वकील अनुराग गुप्ता ने इस मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस की जांच में कई कमियां थीं, जिन्हें कोर्ट के समक्ष रखा गया. कोर्ट ने सभी तर्कों को सुनने के बाद उनकी मुवक्किल को जमानत प्रदान की.

युवती के वकील अनुराग गुप्तान ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस के पास ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि दुर्घटना के समय कार उनकी क्लाइंट चला रही थीं. उन्होंने बताया कि युवती कार में सह-यात्री (को-पैसेंजर) के तौर पर बैठी थी और उसे गाड़ी चलाना भी नहीं आता. उन्होंने यह भी बताया कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से इस बात की पुष्टि की जानी थी.

बता दें कि 6 फरवरी की रात रायपुर के VIP रोड पर बिलासपुर पासिंग कार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार घेर ली, जिसमें एक विदेशी युवती और सरकारी वकील सवार थे. युवती के विदेशी दिखने पर लोग उसे ‘रशियन’ कहकर हंगामा करने लगे.पुलिस के पहुंचने पर युवती फोन मांगने पर अड़ गई, जिससे विवाद बढ़ गया क्योंकि मौके पर महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. बाद में उसके साथी के समझाने पर वह शांत हुई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. इस घटना के बाद से ही युवती जेल में बंद थी. जमानत मिलने के बाद उसे राहत मिली है, लेकिन पासपोर्ट जब्त होने के कारण वह फिलहाल भारत में ही रहेंगी.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग