61 की उम्र में BJP नेता बनेंगे दूल्हा
डेस्क। पश्चिम बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों में बने रहने की सबसे बड़ी वजह है उनकी शादी. खबरें आ रही हैं कि वो 61 की उम्र में शादी करने जा रहे हैं. खास बात ये है कि वो जिनसे शादी करने जा रहे हैं वो खुद एक पार्टी कार्यकर्ता हैं और उनका नाम रिंकू मजूमदार है. बताया जा रहा है कि दिलीप घोष की शादी बेहद ही सादगी के साथ करने जा रहे हैं.

इस वजह से लिया ये फैसला
कहा जा रहा है कि दिलीप घोष ने 61 की उम्र में शादी करने का ये फैसला किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी मां की इच्छा को पूरा करने के लिए लिया है. उनसे जुड़े करीबी लोग बताते हैं कि दिलीप घोष की मां लंबे अर्से से ये चाहती थी कि उनका बेटा शादी करे. वो हमेशा कहती थीं कि अगर मैं नहीं रहूंगा तो ऐसे में तुम्हारा ख्याल कौन रखेगा.

बधाई देने पहुंच रहे हैं बीजेपी नेता
दिलीप घोष को उनकी शादी के लिए अभी से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें बारी-बारी से बधाई देने पहुंच रहे हैं.

कौन हैं रिंकू मजूमदार?
रिंकू मजूमदार लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी रही हैं. वो पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. वह तलाकशुदा हैं और बताया जा रहा है कि उनकी और दिलीप घोष की पहली मुलाकात भी कुछ वर्ष पहले ही हुई है. हालांकि, इस शादी और अपने संबंध को लेकर अभी तक दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है.