22 मई को भिलाई, उरकुरा सहित CG के 5 अमृत स्टेशन स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण… रेल मंत्री ने MP बृजमोहन अग्रवाल को लिखा पत्र

रायपुर। यह देखकर गर्व होता है कि जब किसी जनप्रतिनिधि के अथक परिश्रम और जनसेवा की भावना के फलस्वरूप क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है। रायपुर के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि संकल्प और समर्पण के साथ किया गया कार्य निश्चित रूप से रंग लाता है।

सांसद अग्रवाल के निरंतर प्रयासों और केंद्र सरकार से मजबूत समन्वय के चलते छत्तीसगढ़ को रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास की दिशा में नई सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मई को देशभर के 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन भी शामिल हैं। उरकुरा अमृत स्टेशन के लोकार्पण समारोह में स्वयं बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को आमंत्रित किया है। यह विकास केवल स्टेशनों के सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की आधारभूत संरचना को मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेलवे क्षेत्र में 35916 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाएं संचालित हैं। इसके अतिरिक्त, सांसद अग्रवाल की सक्रियता के फलस्वरूप केंद्र सरकार ने आगामी 2025-26 के बजट में 6925 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे प्रदेश के 32 स्टेशनों का कायाकल्प कर उन्हें अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा,यह केवल रायपुर या छत्तीसगढ़ की नहीं, बल्कि पूरे देश की प्रगति का प्रतीक है। मेरा संकल्प है कि रायपुर और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को बेहतर यात्री सुविधाएं, तेज़ और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले। छत्तीसगढ़ की जनता आज गर्व के साथ देख रही है कि उनके जनप्रतिनिधि न केवल संसद में उनकी आवाज़ बनकर कार्य कर रहे हैं, बल्कि धरातल पर भी विकास को मूर्त रूप दे रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल का यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – आम जनता पर महंगाई की मार… देवभोग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की में अब आम जनता को दूध के लिए ज़्यादा कीमत चुकानी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ ने अपने प्रमुख ब्रांड...

भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों का CBSE बोर्ड परीक्षा...

भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल कर स्कूल और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित...

कैनाल रोड निर्माण को लेकर जनता ने जताई नाराजगी:...

भिलाई। भिलाई में कैनाल रोड का कार्य शुरू होने जा रहा है इसी बीच कैनाल रोड को लेकर जनता की कुछ आपत्ति आई है...

GT डायग्नोस्टिक्स भिलाई में अब गठिया रोग विशेषज्ञ की...

भिलाई। प्रदेश की प्रथम DM Rheumatology (गठिया रोग) स्पेशलिस्ट डॉ जूही दीक्षित अब अपनी सुविधाएं दुर्ग-भिलाई में भी देंगी। वे जी टी डायग्नोस्टिक्स, प्रियदर्शिनी...

ट्रेंडिंग