दोस्ती, प्यार और रेप: फेसबुक के जरिए की दोस्ती, फिर प्यार और शादी करने का वादा कर छात्रा से किया दुष्कर्म, न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर शारीरिक शोषण और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। IIM लखनऊ में पढ़ाई कर रहे कोरबा जिले के छात्र ने फार्मेसी की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती की, फिर प्यार और शादी करने का वादा कर शारीरिक शोषण किया। इस दौरान उसने छात्रा का न्यूड वीडियो भी बना लिया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि अब लड़के के परिजन छात्रा का कैरियर बर्बाद करने और सामाजिक दबाव बनाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। परेशान छात्रा ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की है।

रायपुर जिले के अभनपुर की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा के मुताबिक वह बिलासपुर के उसलापुर में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। साल 2024 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती IIM लखनऊ में पढ़ने वाले छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर से हुई, जो कोरबा का रहने वाला है। दोनों के आपस में बातचीत के दौरान ऐश्वर्य कंवर ने जनवरी 2024 में उससे प्यार का इजहार किया और शादी करने का वादा कर एक होटल में उससे मुलाकात की। युवक ने कहा कि दोनों स्वजातिय हैं, शादी कर साथ रहेंगे।

युवती ने बताया कि 3 जून 2024 को युवक उससे मिलने बिलासपुर आया। इस दौरान उसने होटल में मिलने बुलाया, युवती के मना करने पर युवक ने कहा- हम दोनों जल्दी ही शादी कर लेंगे, युवक की बातों में आकर वह मिलने चली गई, जहां युवक ने उसके साथ रेप किया। इस दौरान प्रेमी युवक ने उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा। युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया और बातचीत तक बंद कर दी। इससे परेशान युवती ने थाने में रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इधर पीड़ित युवती ने अब आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ऐश्वर्य सिंह के पिता कोरबा के कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं। वह अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही उसका कैरियर बर्बाद कर समाज में बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। इससे परेशान होकर युवती ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में राशनकार्डधारी परिवारों के लिए Good News: 01...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से...

सुशासन तिहार: कांकेर जिले के मांदरी गांव में उतरा...

रायपुर। सुशासन तिहार के तहत् मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेलीकॉप्टर से आज अचानक कांकेर जिले के मांदरी गांव पहुंचे। हेलीपेड से गांव के रास्ते...

शिक्षा विभाग का आदेश: रायपुर जिले में कुल 389...

रायपुर। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के स्कूलो का युक्तियुक्तकरण किया गया है। इसके अनुसार रायपुर जिले में कुल 389 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया...

CG – लग्जरी स्पा सेंटर में चल रहा था...

Sex racket was going on in a luxury spa center क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक...

ट्रेंडिंग