अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई: खेत में सड़क बनाकर बिल्डर कर रहा था प्लॉटिंग…जांच में पहुंचे कमिश्नर ने उखड़वा दी सड़क, मुरुम कर लिया जब्त

भिलाई। अवैध प्लाटिंग के मामले में नगर पालिक निगम रिसाली एक्शन मूड में है। आयुक्त आशीष देवांगन ने अपनी उपस्थिति में न केवल सड़क को उखड़वाया, बल्कि सड़क बिछाने उपयोग में लाया गया मुरम को जप्त करने निर्देश दिए। खास बात यह है कि अवैध प्लाट बेचने भूमि स्वामी ने लगभग 5 लाख खर्च कर सड़क बनवाया था।
सोमवार दोपहर आयुक्त ने सड़क को अपनी उपस्थिति में पहले उखाड़ने निर्देश दिए। एकत्र मुरम को जब्त कराया। इसके बाद सड़क को बीच-बीच से जेसीबी से खुदाई कर छोड़ दिया। आयुक्त आशीष देवांगन ने फरमान जारी किया है कि निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कार्य बिल्डर स्वयं बंद कर दे, अन्यथा निगम प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। सड़क को उखाड़ने चलाए इस अभियान में एमआईसी सद्स्य चन्द्रभान ठाकुर, सहायक अभियंता आर के जैन व राजस्व विभाग के हरचरण सिंह अरोरा व संजय वर्मा आदि उपस्थित थे।

सर्वे के दौरान मिली सूचना
अवैध प्लाटिंग सर्वे के दौरान राजस्व विभाग को सूचना मिली कि अवधपुरी के अंतिम छोर पर लगभग एक एकड़ खेत है। जिस पर कुछ दिनों पूर्व सड़क बनाया गया। अधिकारियों ने शिकायत की पहले पुष्टी की। इसके बाद आयुक्त को सूचना दी गई। आयुक्त तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी उपस्थिति में सड़क उखाड़ने कार्यवाही करने निर्देश दिए।

अधिकारियों की नजर अब सड़क पर
रिसाली के पटरी पार क्षेत्र में दर्जनभर से ज्यादा अवैध कालोनी बनाने जमीन की खरीदी बिक्री की जा रही है। खाली जमीन पर मुरम बिछाकर सड़क बनाया गया है। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि खाली जगह पर बनी सड़क को सूचीबद्ध करे। इसके बाद नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में संपर्क कर जानकारी ले। अवैध प्लाट की पुष्टी होने पर तत्काल सड़क को उखाड़ने की कार्यवाही करे।

सामानों की जब्ती
आयुक्त ने कहा है कि अवैध प्लाटिंग के मामले में निगम के अधिकारी सख्ती के साथ पेस आए। सड़क बनाने उपयोग में लाए मुरम को पहले जप्त करे। इसके अलावा नाली बाउंड्री बना है तो ईट को भी जप्त करे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े...

Ban on sale of meat and mutton रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

ट्रेंडिंग