टाउनशिप में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल: पहले से मुस्तैद थी पुलिस और CISF… NSUI और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी किया घेराव, एक सप्ताह बाद दोबारा प्रदर्शन का अल्टीमेटम

भिलाई। भिलाई नगर निगम के पार्षद आदित्य सिंह के नेतृत्व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर भिलाई स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन (टीए बिल्डिंग) का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि बीएसपी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को खत्म करने का षडयंत्र रच रहा है।

आदित्य सिंह ने भिलाई स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं यूके झा को ज्ञापन सौंपा और स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से पहले की तरह शुरू करने की मांग की।
एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि पूर्व जगह-जगह हेल्थ सेंटर्स हुआ करते थे। इससे टाउनशिप के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल जाती थीं। पिछले कुछ सालों में बीएसपी ने इन हेल्थ सेंटर्स को बंद करना शुरू कर दिया है, इससे लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। वर्तमान में बीएसपी के सेक्टर 1, सेक्टर 7 और सेक्टर 9 में ही हेल्थ सेंटर संचालित है। शेष हेल्थ सेंटर बंद कर दिए गए हैं। इससे सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मरीजों का दबाव अधिक बढ़ गया है और वहां लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसे देखते हुए एनएसयूआई ने बीएसपी के अधिकारी और डॉक्टरों को बुके व ज्ञापन देकर इन सभी स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से पहले की तरह बहाल करने की मांग की है। एक सप्ताह बाद फिर से इन अधिकारियों से इस संबंध में जवाब मांगा जाएगा। यदि मांगे नहीं मानी गईं तो फिर से ज्ञापन देंगे और जरूरत पड़ी तो सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उनके द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई।

स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने का कारण नहीं बता पाए मुख्य महाप्रबंधक
बीएसपी लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती क्यों कर रहा है। इसका जवाब बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं यूके झा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर ज्ञापन दिया गया है। इसे लेकर बीएसपी प्रबंधन से चर्चा की जाएगी और सही निर्णय लिया जाएगा। बंद करने सही कारण बताना उचित नहीं होगा। जो भी कारण है और लोगों की डिमांड है उसे लेकर चर्चा की जाएगी और जनहित में निर्णय लिया जाएगा। हॉस्पिटल प्रबंधन के सामने भी इस मांग को रखा जाएगा।

प्रशासनिक भवन में की गई तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए टीए बिल्डिंग को सीआईएसएफ के जवानों से घेर दिया गया था। दुर्ग पुलिस भी काफी संख्या में पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों ने ज्ञापन देने के लिए उन्हें मनाया, लेकिन कार्यकर्ता बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों से मिलने के लिए अड़े रहे। लगभग एक घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद बीएसपी के अधिकारी और डॉक्टर पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन स्वीकार कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

अवैध अतिक्रमण पर दुर्ग निगम का लगातार दूसरे दिन...

दुर्ग। दुर्ग निगम की टीम लगातार एक्शन पर है। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आज कार्रवाही के दूसरे दिन भी अमले ने इंदिरा...

रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के कार्यों का डिप्टी CM ने किया...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज रायपुर से कांकेर जाते समय अभनपुर में निर्माणाधीन रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के कार्यों का...

ट्रेंडिंग