BSP कर्मियों के बच्चों को मिलेगी 25000 रुपए तक स्कॉलरशिप: पीएम ट्रॉफी और सेल स्कॉलरशिप के लिए मंगाए गए आवेदन…इस डेडलाइन के बाद नहीं मिलेगा लाभ

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारियों के पात्र पाल्यों के लिए, शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी एवं सेल छात्रवृति हेतु भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। इस छात्रवृत्ति हेतु बीएसपी के नियमित कर्मचारी व अधिकारियों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ट्राफी छात्रवृत्ति योजना के तहत अर्हता परीक्षा वर्ष 2021 या इससे पूर्व पास किया होना चाहिए। आवेदन पत्र शिक्षा विभाग कार्यालय के कमरा नंबर 4, रशियन काम्प्लेक्स, सेक्टर-7 भिलाई या बीएसपी के इंट्रानेट पेज से प्राप्त किये जा सकता हैं।

विदित हो कि शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए दी जाने वाली इन छात्रवृत्तियों में प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति के तहत मेरिट एवं मेरिट-कम-मींस तथा सेल छात्रवृत्ति के अंतर्गत मेरिट एवं मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इसके तहत प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र को रुपए 25,000/-छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री ट्रॉफी मेरिट एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति अर्जित करने वाले वे छात्र जो तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थी है उन्हें रुपये 11,000/- प्रतिवर्ष और जो गैर-तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थी हैं उन्हें रुपये 7,500/- प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है।

इसी प्रकार सेल मेरिट और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हासिल करने वाले छात्र, जो तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थी है उन्हें रुपये 3,000/- प्रतिवर्ष और जो गैर तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थी है को छात्रवृत्ति के रूप में रुपये 1,800/- प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: स्कूल के महिला...

Principal's shameful act छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल...

KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स अब दुर्ग में भी: पहले...

भिलाई। पिछले चार दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अब अपना कदम दुर्ग शहर में...

IIT भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी...

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर नई दवाईयों की रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और...

माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन… बच्चों...

रायपुर। भिलाई के माइलस्टोन एकेडमी के जूनियर विंग में दिनांक 28 जून 2025 को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस...