पावर हाउस में बनेगा शहर का पहला मल्टीलेवल पार्किंग: BSP से NOC मिलने के बाद शुरू होगा काम, भिलाई चैंबर की मांग पर शासन ने की पहल, CM बघेल का जताया आभार

भिलाई। भिलाई को अब जल्द मल्टी स्टोरी पार्किंग की सौगात मिलने वाली है। रायपुर की घड़ी चौक की तर्ज पर पावर हाउस भिलाई में पुराना रोजगार कार्यालय के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। पावर हाउस का जवाहर, सर्कुलर व सब्जी मार्केट दुर्ग जिले के पुराने व व्यस्ततम बाजारों में से हैं। इसके समीप पुराना रोजगार कार्यालय परिसर में मल्टीस्टोरी पार्किंग की मांग भिलाई चैम्बर कर रहा था।

चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जनचौपाल में इस पर पहल करने की मांग की थी। इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने शासन द्वारा भिलाई नगर निगम को उचित कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जा चुका है। प्रदेश महामंत्री भसीन ने बताया कि इस संबंध में निगम ने उक्त स्थल बीएसपी के आधिपत्य होने के कारण अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने प्रेषित किया है। एनओसी जारी होते ही निर्माण संबंधी अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष मिश्र ने बताया कि पावर हाउस मार्केट में रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। इससे यहां हमेशा पार्किंग की समस्या हमेशा बनी रहती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री जनचौपाल में आवेदन कर पुराना रोजगार कार्यालय परिसर में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण की मांग की गई थी। इस पर पहल करते हुए शासन द्वारा निगम को निर्माण के संबंध में अग्रिम कार्यवाही करने निर्देश जारी किया जा चुका है।

मिश्र ने बताया कि उक्त स्थल बीएसपी के आधिपत्य में आता है, इसलिए निगम द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने पत्र प्रेषित किया गया है। एनओसी जारी होते ही अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी। मिश्र ने चेम्बर की मांग पर पहल करने के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया है।