महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की दीं शुभकामनाएं: वैशाली नगर में हल्दी-कुमकुम का आयोजन, पार्षद स्मिता ने कहा-सनातनी संस्कृति में यह अखंड सौभाग्य का प्रतीक, पर्यावरण संरक्षण के लिए उपहार में दिए पौधे

भिलाई। इन दिनों विभिन्न महिला संगठनों द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड 20 की पार्षद स्मिता दोडके के नेतृत्व में भी आज साई मंदिर वैशाली नगर मे हल्दी कुमकुम का भव्य आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर उपहारस्वरूप श्रृंगार सामग्री भेंटकर अखंड सुख व सौभाग्य होने की शुभकामनाएं दीं। पार्षद स्मिता ने कहा कि हल्दी-कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक है। इससे सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है। वहीं महिलाओं को परंपरा निभाने के साथ ही एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका भी मिलता है। मेलजोल बढ़ने से नए विचार और नई ऊर्जा का संचार होता है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक एकता बढ़ती है। इस अवसर पर पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से पौधों का वितरण भी किया गया। इसमें विभिन्न समाज की महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। सभी महिलाओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस आयोजन के लिए पार्षद स्मिता दोडके की सराहना की।