खुद को अपर कलेक्टर बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार: नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से करता था ठगी… खुद को बताता था अपर कलेक्टर… पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। खुद को अपर कलेक्टर बताकर बेरोजगार से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से 23 लाख 65 हजार की ठगी की थी। आरोपी का नाम मुजाहिद अनवर है, जो अपना नाम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया करता था। गिरफ्तार आरोपी सरगुजा जिले का रहने वाला है।

CLICK HERE

कई सालों से मुजाहिद अनवर ठगी का अपना रैकेट चला रहा था। इसमें इसके कुछ रिश्तेदारों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। जब कुछ युवकों की नौकरी नहीं लगी तो यह मामला पुलिस के पास पहुंचा, इसने रायपुर के भी कुछ लोगों को ठगा था,जिसकी वजह से रायपुर पुलिस भी इस मामले में छानबीन कर रही थी। आखिरकार पुलिस के हाथ मुजाहिद तक पहुंच ही गए।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मुजाहिद खुद को अपर कलेक्टर बताया करता था । वह लोगों से फोन करके कहता था कि वह अंबिकापुर का अपर कलेक्टर निर्मल बोल रहा है। युवक फिर हड़बड़ा कर इसे सर…सर… कह कर फोन में बात करने लगते थे। इसी तरह इसने कुछ युवकों से फोन पर दोस्ती कर रखी थी। रायपुर के सर्वेश्वर साय नाम के युवक को भी मुजाहिद ने ऐसे ही झांसे में लिया। खुद को ऑफिसर बताकर मुजाहिद ने सर्वेश्वर से नौकरी लगाने का वादा किया।

मुजाहिद ने सर्वेश्वर को जानकारी दी कि 1380 पदों पर अंबिकापुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर जिले में डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, चपरासी, ड्राइवर जैसे पदों पर सीधी भर्ती करनी है। इसके लिए वह बेरोजगार युवकों को सीधे नौकरी लगवा सकता है लेकिन सभी को रुपए देने होंगे। सर्वेश्वर इसकी बातों में आ गया और उसने अपने कई रिश्तेदारों को इस बात की जानकारी दी। मुजाहिद इसके बाद युवकों से मिलकर रुपए लेने लगा।

मुजाहिद लगातार कई महीनों तक बेरोजगार युवकों को नौकरी का दिलासा देकर उनसे रुपए लेता रहा। इस रकम से उसने एक इनोवा गाड़ी खरीदी। इस इनोवा गाड़ी को किसी अफसर की कार की तरह ही मेंटेन करके रखा ताकि लोगों को अपने जाल में फंसा सके,वह लगातार लोगों से इसी कार में बैठकर मिलने भी जाया करता था।

पुलिस डेढ़ साल से मुजाहिद की तलाश में थी। इसके फोन नंबर और रिश्तेदारों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने जशपुर में छुपे हुए मुजाहिद को पकड़ा था।अब रायपुर की पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर मुजाहिद को रायपुर लेकर आई है। पुलिस को खबर मिली है कि प्रदेश के कई दूसरे जिलों से भी मुजाहिद ने लोगों को ठगा है जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

CG – रेलवे की महिला अफसर सुसाइड केस मामले...

Update in the railway woman officer suicide case डेस्क। बिलासपुर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले...

साइबर क्राइम में कमी लाने IG इन एक्शन: साइबर...

दुर्ग। साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा साइबर थाना और सी.सी.टी.एन.एस. का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने...

ट्रेंडिंग