पुरुष वेश्यावृत्ति के नाम पर अनोखी ठगी: जिगोलो बनने की चाहत में लुटा बैठा लाखों रुपए… युवक ने दर्ज कराई FIR… नई-नई लड़कियों से मुलाकात और मोटी रकम कमाने का दिया गया था लालच

नई दिल्ली। वह नौजवान लड़का जिगोलो बनना चाहता था. वह पुरुष वेश्यावृत्ति करना चाहता था. इसी काम की तलाश में एक रोज उसने विज्ञापन देखा. जिसमें जिगोलो बनाए जाने के ऑफर दिए गए थे. बस उसी विज्ञापन के जाल में वो लड़का फंस गया और जिगोलो बनने की चाहत में उसने लाखों रुपये गंवा दिए. बाद में पता चला कि जो कंपनी जिगोलो बनाने का दावा कर रही थी, वह फर्जी थी और वो ठगी का शिकार बन चुका था.

मामला नोएडा के सेक्टर 49 इलाके का है. जहां बरौला का रहने वाला एक युवक जिगोलो यानी पुरुष वेश्या बनना चाहता था. इसी चाहत ने उसे 1,54,000 रुपये का चूना लगा दिया. यानी वो ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित नौजवान ने नोएडा के सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें युवक ने बताया कि अज्ञात लोगों ने उसके साथ ठगी की.

एफआईआर के मुताबिक उसे जिगोलो बनाने का ऑफर दिया गया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर उससे अपने खाते में 1,54,430 रुपये ट्रांसफर करवा लिए. साइबर ठगों ने पीड़ित को इस बात का लालच भी दिया था कि उसे इस धंधे से मोटी कमाई होगी और नई-नई लड़कियों से उसकी मुलाकात भी हुआ करेगी.

दरअसल, यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है, जब जिगोलो बनाने के नाम पर ठगी की गई हो. आजकल ऐसे तमाम विज्ञापन देखे जा सकते हैं, जो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं और दावा करते हैं कि बलिष्ठ, हष्ट-पुष्ट और बॉडी बिल्डिंग करने वाले नौजवानों को ऐश ओ आराम के साथ-साथ जिगोलो का काम भी करना होगा. उन्हें लुभाया जाता है कि लाखों रुपये की कमाई के साथ-साथ हर रोज नई-नई लड़कियों से उनकी मुलाकात भी हुआ करेगी.

इस लुभावने ऑफर के बाद युवकों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है. कई मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि युवकों से उनकी निजी तस्वीरें भी हासिल की गई. जिसके नाम पर उन्हें ब्लैकमेल किया गया. नोएडा पुलिस का साइबर सेल इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में ज्वेलरी दुकान में चोरी: दुकान संचालक का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का मामला सामने आया है। जिले के मोती काम्प्लेक्स में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना...

CG – वोटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डालना...

वोटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डालना पड़ा महंगा बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मतदाता के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के...

CG – चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस जवान ने...

चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस जवान ने कई जगह की ताबड़तोड़ फायरिंग कवर्धा। शराब के नशे में धुत्त एक पुलिस जवान ने देर रात अपनी...

ED की बड़ी कार्रवाई: मंत्री के सचिव के नौकर...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड में...

ट्रेंडिंग