Viral Video: सर्कस में खतरनाक स्टंट के वक्त हुई बड़ी गलती, ऊंचाई से जमीन पर बुरी तरह गिरा शख्स और फिर… सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

नई दिल्ली। कैमरे ने उस भयानक पल को कैद कर लिया, जब एक सर्कस कलाकार (Circus Performer) के साथ रोलरब्लाडिंग करते समय बड़ी गलती हो गई. जैसे ही उसे 20 फीट ऊंचे पर लैंड करने के लिए पुश किया गया तो वहां तक ठीक तरीके से नहीं पहुंच पाया. नतीजन पैर फिसल गया और ऊंचाई से बुरी तरह नीचे आकर गिर गया. यह घटना जर्मनी के डुइसबर्ग में हुई जब पेशेवर स्केटर और कलाकार लुकाज़ मालेवस्की (Lukasz Malewski) फ्लिक फ्लैक सर्कस (Flic Flac Circus) में एक स्टंट कर रहे थे.

सर्कस में बुरी तरह से गिर पड़ा स्टंटमैन
कैमरे में कैद हुई दुर्घटना से पता चलता है कि लुकाज़ ने अपना रनिंग टेक-ऑफ गलत तरीके से किया और 20 फीट नीचे गिर गया क्योंकि वह एक सही पकड़ नहीं बना सका. फिर जैसे ही लैंडिंग रैंप पर एक पैर रखा तो खचाखच भरे दर्शकों के सामने नीचे बुरी तरह से गिर गया. वहां मौजूद एक अन्य कलाकार ने उन्हें गिरने से रोकने की कोशिश की, लेकिन समय पर वहां नहीं पहुंच सका. इस बीच, दर्शकों में लोगों को हांफते हुए सुना जा सकता है क्योंकि जब वह गिर रहा था तो उसकी मदद के लिए कोई भी वहां मौजूद नहीं था, वह जमीन पर 20 फीट की ऊंचाई से गिर जाता है.

गिरने के बाद सिर्फ एक हाथ में आया फ्रैक्चर
शुक्र है कि स्टंटमैन लुकाज़ को सिर्फ हाथ में एक फ्रैक्चर आया. लुकाज़ मालेवस्की ने डेली मेल को बताया, ‘यह बहुत बुरा हो सकता था. मेरी पसलियां, कूल्हे, कंधे में चोट लगी है. ऐसा लगा जैसे किसी कार ने मुझे टक्कर मार दी हो. लेकिन मैं ठीक हूं, मैं ज़िंदा हूं.’ स्टंटमैन जो एटकिंसन भी लुकाज़ के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जब लुकाज गिरे तो मुझे ऐसा लगा कि कोई धमाका हुआ, एक ने गिरते ही उसे पकड़ने का प्रयास भी किया, हालांकि उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हुए.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़, 600...

पुरी (ओडिशा): जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को भारी अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। भीषण गर्मी और अनुमान...

फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन,...

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में...

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन...

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष जगत में नया इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक कदम...

RRB Technician Vacancy 2025: रेलवे में 6180 पदों पर...

जॉब डेस्क। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड I और III पदों पर भर्तियों के लिए शाॅर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. जल्द ही...