BSP के इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट पर लगा सेक्टर-8 में शिव मंदिर तोड़ने का आरोप…TA बिल्डिंग में बवाल, अफसरों पर मनमानी का आरोप

भिलाई। आज बीएसपी के इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट पर फिर से मनमानी करते हुए तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। मामला सेक्टर-8 का है। जहां आरोप है कि मंदिर को बीएसपी के इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने तोड़ दिया है।

जय हनुमान सेवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बताया कि, सेक्टर-8 स्थित शिव हनुमान मंदिर BSP के नगर सेवा विभाग ने तोड़ दिया है।

संबंधित कार्य मे लिप्त हिन्दू विरोधियों के खिलाफ FIR करने की मांग की गई है। इसके लिए थाने का घेराव करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। पदाधिकारियों का कहना है कि शिव मंदिर पुरानी है।

15 सालों से वहां मौजूद है। जिसे आज बीएसपी नगर सेवा विभाग ने तोड़ दिया है। यह ठीक नहीं है। पार्षद प्रतिनिधि मोहनिश शर्मा का कहना है कि बीएसपी के इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी। सीधे आकर तोड़ दिया है। यह हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है। हालांकि, बीएसपी की ओर से पक्ष नहीं आया है।