दुर्ग में असिस्टेंट जेलर के घर पर हमला: जेल परिसर में बने क्वार्टर पर आधी रात को बदमाशों ने चाकू-हथियार के साथ पहुंचकर जमकर मचाया उत्पात…तस्वीरों में देखिए हमलावारों ने किस तरह वारदात को दिया अंजाम

भिलाई। केंद्रीय जेल दुर्ग के असिस्टेंट जेलर के घर पर देर रात को हमला हो गया। हमलावार 5 से ज्यादा लोग बताए जा रहे हैं। जिस तरह की वारदात हुई है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावार हथियार के साथ पहुंचे थे और बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

– घटना के संबंध में परिजनों ने जो पुलिस को बताया है उसके मुताबिक, दुर्ग जेल परिसर में ही स्टाफ क्वार्टर हैं।
– वहीं पर एफ-3 में असिस्टेंट जेलर अशोक साव का निवास है।
– रात तकरीबन साढ़े तीन बजे के आसपास कुछ लड़के घर पहुंचे।


– दरवाजा को जोर-जोर से बजाने लगे और तोड़ने की कोशिश में लगे रहे।
– इस बीच पूरे समय कहते रहे, जिसे बुलाना है बुला लो।
– जान से मार देंगे। किसी को नहीं छोड़ेंगे। जिसे बुलाना है बुलो लो…इस तरह की आवाज आ रही थी।
– कम से कम 5 लोग रहे होंगे।

– परिजनों ने यह भी बताया है कि, खिड़की की कांच तोड़ दिए हैं।
– चाकू से अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाए हैं।
– जिस वक्त ये कांड हुआ, उस टाइम सभी सो रहे थे।
– जोर से आवाज आने पर उठे और पुलिस को सूचना दी।

– तब तक बदमाश वहां से भाग गए थे।
– अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर जेल परिसर में स्थित असिस्टेंट जेलर के घर पर हमला कैसे हुआ?
– जेल परिसर की सुरक्षा सवालों के घेरे में है।


– फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
– पद्नाभपुर पुलिस चौकी के प्रभारी तोबिश खाखा ने बताया कि, शिकायत मिली थी कि उप जेलर के घर मे लगे जाली से कुछ युवक चाकू लेकर डरा धमका रहे हैं।

– चौकी प्रभारी ने यह भी बताया कि, इसके अलावा गली-गलौज भी करने की शिकायत मिली है।
– जांच जारी है, उसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे।
– उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका...

महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

दुर्ग में लॉ की स्टूडेंट्स से रेप: शारीरिक संबंध...

दुर्ग। दुर्ग जिले में 26 वर्षीय लॉ की स्टूडेंट्स से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है। पहले...

दुर्ग जिले में अब तक 7 करोड़ 59 लाख...

दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव अंतर्गत दुर्ग जिले में चुनाव से संबंधित अवैध व्यय को रोकने के लिए पुलिस विभाग, आयकर...

अपनी नाव डूबा कर…’: भोजपुरी अभिनेत्री ने आत्महत्या से...

नेशनल डेस्क: अभिनेत्री अन्नपूर्णा, जिन्हें अमृता पांडे के नाम से जाना जाता है उन्होंने 27 अप्रैल को बिहार के भागलपुर में अपने अपार्टमेंट में...

ट्रेंडिंग