डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट मे CA/CMA/CS की परीक्षाएं 9 जुलाई से, डॉ. संतोष राय बोले – कॉमर्स के क्षेत्र में संस्था का परिणाम विगत 28 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ रहा

भिलाई नगर। कॉमर्स के क्षेत्र मे सर्वोत्तत परिणाम देने वाली संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट मे सी.ए./सी.एम.ए./सी. एस. की कक्षाएं 9 जुलाई से प्रारंभ हो रही है। उक्ताशय की जानकारी संस्था संचालक डॉ. संतोष राय ने दी।

डॉ. राय ने बताया कि कॉमर्स के क्षेत्र में संस्था का परिणाम विगत 28 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ रहा है। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों की एक सशक्त टीम है जिसमे प्रमुख रूप से स्वय डॉ. संतोष राय, डॉ. मिट्टू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी. ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए अदिती गंगवानी, अविनाश कौर प्रमुख है। डॉ. संतोष राय आज भी 11 से 12 घण्टे निरंतर मैराथन क्लास लेते है।

डॉ. संतोष राय कहते है कि 11वीं, 12वीं कॉमर्स का आधार होता है। संस्था छ.ग. की एक मात्र ऐसी कॉमर्स संस्था हैं जहां छात्रों को समय-समय पर सेमीनार, कैरियर मार्गदर्शन एवं मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाता हैं। डॉ. संतोष राय सर आगे बताते हैं कि आज के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं हैं बस जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन की।

संस्था में 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस., बी.कॉम., परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएँ संचालित होती हैं। वहीं संस्था में साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन किया जाता हैं, ताकि छात्र-छात्राएं अपने कैरियर के प्रति सजग हो सके। यहां प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को समय-समय पर विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जी.डी.पी.आई. की तैयारी करायी जाती हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शारदा विद्यालय में बच्चों के लिए जबरदस्त समर कैंप:...

भिलाई। शारदा विद्यालय, रिसाली में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए 28 अप्रैल से 4 मई 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया...

एजुकेशन: KD पब्लिक स्कूल दुर्ग में प्रवेश प्रारंभ, जानिए...

भिलाई। के डी पब्लिक स्कूल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास प्रदान करने के लिए सदा से ही समर्पित रहा है। विद्यालय में...

CG – आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र के लिए शिक्षा विभाग ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। इस संदर्भ...

रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च भिलाई में...

भिलाई। राष्ट्रीय मौखिक चिकित्सा, निदान एवं रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर रुंगटा कॉलेज ऑफ डेटल साइंसेज एंड रिसर्च, भिलाई ने यंग इंडियन एसोसिएशन दुर्ग...

ट्रेंडिंग