किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है ये क्राइम स्टोरी: दोस्‍त की हत्‍या कर उसकी बीवी को साथ रखा… 2 साल बाद कर डाला उसका भी कत्‍ल; पुलिस को बताई ये वजह

नई दिल्ली। दोस्‍त की पत्‍नी के साथ अवैध रिश्‍तों के बाद एक शख्‍स ने दो साल पहले अपने दोस्‍त की हत्‍या कर दी थी। दोस्‍त को रास्‍ते से हटाने के बाद उसकी बीवी और 2 बच्‍चों को अपने साथ रख लिया। अब उसने दोस्‍त की बीवी को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

इटावा के ऊ सराहार इलाके में 21 जून की रात महिला की हत्या का खुलासा करते हुए इटावा पुलिस ने बताया है कि उसके दोस्‍त ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। महिला को पूजा करने के बहाने बुलाकर कार से लाया और गोली मारकर हत्या कर दी। शव पास में ही बंबे में फेंक दिया था।

इसके ये जानकारी शुक्रवार को एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने खुलासा करते हुये दी थाना ऊ सराहार क्षेत्र के गांव कौआ पीसापुर के पास 22 जून को 38 वर्षीय मिथलेश पत्नी गजेंद्र निवासी झुंझनु राजस्थान का शव बंबा में पड़ा मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गयी थी।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने छानबीन की तो इस मामले में रम्पुरा ऊसराहार के रहने वाले सतीशचंद्र यादव की संलिप्तता दिखायी दी। सतीश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने ही मिथलेश की हत्या की थी। वह नोयडा में रहकर काम करता था। गजेंद्र से उसकी दोस्ती हो गयी तो वह घर आने जाने लगा।

इस बीच गजेंद्र की पत्नी मिथलेश से उसकी दोस्ती हो गयी। इसकी भनक गजेंद्र को लगी तो उसने विरोध किया। बताया कि इस पर उसने गजेंद्र की पत्नी मिथलेश के साथ मिलकर गजेंद्र की हत्या कर दी और कार समेत सैफई क्षेत्र की नहर में फेंक दिया था। पुलिस को जब गजेंद्र की कार में उसका शव मिला तो हादसा मानकर फाइल बंद कर दी गयी।

सतीश ने बताया कि इसके बाद मिथलेश के दो बच्चों के साथ वह उसके ही घर में रहने लगा था। लेकिन इस बीच मिथलेश की दोस्ती और भी कुछ लोगों से हो गयी, इसीलिये उसने मिथलेश की हत्या कर दी। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

उसके खिलाफ दो साल पहले गजेंद्र की हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, एसआई समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस, एसओ गंगादास गौतम थानाध्यक्ष ऊसराहार ने घटना खोलने में काफी मेहनत की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

खरोरा हत्याकांड : बॉयफ्रेंड निकला हत्यारा, दूसरे से अफेयर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।...

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...