भिलाई। हर साल की तरह इस बार भी साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ की ओर से हरेली तिहार पर हरियाली बिखेरने की कोशिश की गई है। साहू युवा प्रकोष्ठ की टीम ने सुपेला चौक में खड़े होकर लोगों पौधे बांटे। जिन-जिन लोगों ने पौधे लिए, उन्होंने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में उसे पेड़ जरूर बनाएंगे।
साहू युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी दीपक साहू के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की प्रशंसा नगर निगम भिलाई के सभापति गिरवर बंटी साहू ने भी की है। उन्होंने युवाओं का हौंसला बढ़ाया है और कहा कि, भिलाई को हरियाली करने में साहू समाज का बड़ा योगदान है। इस अभियान को सभी आगे भी जारी रखें।
इस दौरान केशव चौबे एमआईसी सदस्य जल विभाग, लालचंद वर्मा एमआईसी सदस्य विद्युत यांत्रिकी विभाग, रवि शंकर कुर्रे पार्षद वार्ड क्रमांक 6, विनोद यादव छाया पार्षद वार्ड 17, राजू साहू पार्षद पति वार्ड क्रमांक 9, सूरज साहू संयोजक रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ , अजीत साहू, हीरा शंकर साहू, दुर्गेश पाल एवं अन्य साथी उपस्थित थे।