BSP ELECTION LIVE; पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी…CITU, BMS को मिले इतने वोट, मतपत्रों की गिनती थोड़ी देर में होगी शुरू

भिलाई। BSP यूनियन चुनाव के लिए मतदान शाम को खत्म हो चुके हैं। 87% वोटिंग हुई है। रात 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

भिलाई स्टील प्लांट की मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा किसे मिलेगा, यह कुछ ही देर में तय हो जाएगा। मतगणना प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सबसे पहले सभी मतपेटियों से मतों को निकालकर 50-50 का बंडल बनाया जा रहा है। इसे एक ड्रम में डाला जा रहा है। इसके बाद इन बंडलों में से यूनियन वाइज बंडलों को अलग किया जाएगा। इस तरह वोटों की गिनती शुरू होगी। सभी मतों को मिक्स करके बंडल बनाया जा रहा है। सात नंबर टेबल का बंडल बनना बाकी है। उम्मीद है कि 20 मिनट का समय और लगेगा। मतगणना कर्मी खाना खाने चले गए थे। वहीं, खाने का इंतजाम तक नहीं होने पर यूनियन नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसके बाद आठ टेबल पर वोटों की गिनती की जाएगी। मतदान के बाद एचआरडी गतगणना स्थल पर यूनियनों के समर्थकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो चुकी है। समर्थकों का जमावड़ा है।

हर कोई फोन पर रिजल्ट के बारे में एक-दूसरे से जानकारी मांग ले रहा है। सीटू, इंटक, बीएसपी वर्कर्स यूनियन, बीएमएस, एचएमएस एटक, एक्टू, लोइमू के एजेंट मतगणना स्थल पर मुस्तैद हैं। चुनावी अधिकारी ने सभी लोगों का फोन बंद करा दिया है। बता दें कि कुल 13422 मतदाताओं में से 11605 ने मताधिकार का प्रयोग किया है। 86.8 प्रतिशत पोलिंग हुई है। बूथ नंबर-18 व 19 को छोड़कर सभी बूथों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए हैं।

रिटर्निंग आफिसर ने दिखाया बड़ा दिल और सख्ती भी की…

रिटर्निग आफिसर आरके पुरोहित ने बड़ा दिल दिखाया है। वोटर लिस्ट में नाम न होने पर भी वोट देने का अधिकार दिया। बीएसपी के छह ऐसे कर्मचारी बूथों पर पहुंचे, जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। पर्सनल नंबर था, लेकिन लिस्ट में नाम गायब था। इस तरह का मामला सामने आते ही रिटर्निंग आफिसर ने सक्रियता दिखाते हुए विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए बीएसपी प्रबंधन से पुष्टि कराया। इसके बाद सबको वोट देने की अनुमति दी गई। इसी तरह मार्स-1 के कर्मचारी श्याम लाल हिरवानी, राजेश कुमार शुक्ला और आसिफ इकबाल मेडिकल कारणों से मतदान स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे थे। इनके लिए मतदान कर्मी खुद ग्राउंड फ्लोर पर आए और मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई। सीआइएसएफ की निगरानी में तीन मतपत्रों को बैलेट बाक्स में डाला गया। वहीं, सख्ती का भी प्रदर्शन कर दिया गया है। आरके पुरोहित ने मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों को फोन बंद रखने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि किसी की रिंग बजी तो मतगणना रोक दी जाएगी।

मतगणना स्थल की हो रही वीडियोग्राफी

चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी सीएलसी आरके पुरोहित की निगराीन में वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है, ताकि किसी तरह का आरोप न लग सके। निष्पक्ष मतगणना के लिए चुनाव अधिकारी ने खुद मतगणना कर्मियों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बीएसपी प्रबंधन की तरफ से सीजीएम पर्सनल निशा सोनी, आइआर विभाग के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर, जीएम पर्सनल शीजा मैथ्यू, डीजीएम इंफोर्समेंट केके यादव आदि की ड्यूटी लगाई गई है।

जानिए 2019 के चुनाव में इन्हें मिला वोट

4447: इंटक

3840: सीटू

1879: बीएमएस

1663: इस्पात श्रमिक मंच

1370: बीएसपी वर्कर्स यूनियन

472: एचएमएस

200: स्टील वर्कर्स यूनियन

156: लोइमू

93: एटक

40: एक्टू

14150: कुल वोट

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो चोरों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा:...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो (अपे) चोरों को पकड़ा है। इनके पास से 3 ऑटो बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीबन...

ट्रेंडिंग