महिला जेल में दो कैदी हुई प्रेग्नेंट, ट्रांसजेंडर कैदी पर लगा आरोप…. बाद में पुरुष जेल में किया गया शिफ्ट… वहां सेक्शुअल हैरेसमेंट का हुई शिकार

मल्टीमीडिया डेस्क। महिला जेल में सजा काट रही एक ट्रांसजेंडर कैदी ने दो साथी महिला कैदियों को प्रेग्नेंट कर दिया. मामला सामने आने के बाद उसे महिलाओं की जेल से हटाकर पुरुषों की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अब ट्रांसजेंडर कैदी ने नए जेल में सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है.

मामला अमेरिका के न्यू जर्सी का है. सौतेले पिता की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में ट्रांसजेंडर डेमी माइनर 30 साल की सजा काट रही है. उसे एडना महान करेक्शन्ल फैसिलिटी से हटाकर स्टेट यूथ करेक्शन्ल फैसिलिटी में शिफ्ट कर दिया गया है.

27 साल की डेमी ने दावा किया है कि ट्रांसफर के दौरान गार्ड्स ने उन्हें गालियां दी. जस्टिस4डेमी ब्लॉग पोस्ट में डेमी ने दावा किया है जब उन्होंने अपनी जांच के लिए एक महिला की मांग की तो उनका मजाक उड़ाया गया. एक अलग पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि ट्रांसफर के दौरान उन्हें पीटा भी गया था.

डेमी का केस पहली बार अप्रैल महीने में चर्चा में तब आया था जब एडना महान करेक्शन्ल फैसिलिटी में उसने दो साथी कैदियों को प्रेग्नेंट कर दिया था. इसके बाद उसे कुछ समय के लिए न्यू जर्सी स्टेट प्रिजन में रखा गया था. इस दौरान उसने साथी कैदियों पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया. अब मौजूदा जेल में भी वह ऐसे ही आरोप लगा रही है.

डेली मेल से बातचीत में उन जेलों के माहौल से परिचित एक शख्स ने कहा कि मनोरंजन के समय कैदियों के कमरे खुले होते हैं. इसी दौरान एक कैदी दूसरे कैदियों के कमरे में चुपके से पहुंच जाते हैं या वे लोग बाथरूम में जाकर संबंध बना लेते हैं.

बता दें कि 16 साल की उम्र में ही डेमी ने थियोटिस बट्स की हत्या कर दी थी. बट्स, डेमी के सौतेले पिता थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में डेमी उनसे अलग होकर रहने लगी. फिर एक दिन बट्स पर चाकू से बार-बार हमला कर के डेमी ने उनकी हत्या कर दी और न्यूयॉर्क भाग गई. यहां उसे पुलिस ने पकड़ लिया.

डेमी, कारजैकिंग के मामले में भी दोषी पाई गई थी. तब वह एक कपल के पास पहुंची, जिनका नवजात बच्चा उनकी कार में था. उसने महिला के चेहरे पर गन प्वाइंट कर दिया. इसके बाद कपल ने कार से अपने बच्चे को निकाला और वह कार लेकर भाग गई.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

CG में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की...

Horrific road accident in CG रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के दहिकोंगा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

ट्रेंडिंग