भिलाई में Apple के iNSPiRE स्टोर को गजब रिस्पांस: एक ही छत के नीचे Apple के मोबाइल से लेकर सबकुछ…मंगलवार को भी स्टोर होगा ओपन

भिलाई। भिलाई शहर में सुपेला को इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार का गढ़ माना जाता है. इसी सुपेला में एप्पल के आधिकारिक रिटेल स्टोर इंस्पायर को खुल कर अब एक महीना हो चुका है. इंस्पायर एपल स्टोर को यहॉं बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. स्टोर में एप्पल कंपनी के तक़रीबन सभी प्रॉडक्ट डेमो पर उपलब्ध हैं.

ग्राहकों का मानना है कि पहले एप्पल प्रॉडक्ट को केवल देखने और समझने के लिये भी रायपुर तक जाना पड़ता था. परंतु अब अपने शहर में ही इंस्पायर का इतना बेहतरीन एवं परिपूर्ण आधिकारिक एपल स्टोर खुलने के कारण बहुत सुविधा हो गयी है.

एपल प्रॉडक्ट को लेकर सभी प्रकार की शंकाओं का निवारण सुपेला में इंस्पायर स्टोर की प्रशिक्षित टीम के द्वारा ही हो जाता है. इसके अलावा ये टीम सही प्रॉडक्ट चुनने के लिये सटीक मार्गदर्शन भी करती है.

मंगलवार को भी संचालन: भिलाई शहर में सुपेला का इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार मंगलवार के दिन बंद रहता है. इससे ग्राहकों को असुविधा होने की संभावना बनी रहती है. इसी के मद्देनज़र इंस्पायर एपल स्टोर को मंगलवार के दिन भी ग्राहकों की सेवाओं और सुविधाओं के लिये संचालित करने का निर्णय कंपनी द्वारा लिया गया है. ग्राहकों के लिये ये बेहद राहत की खबर है और इसकी सराहना भी हो रही है कि स्टोर सातों दिन खुला रहता है.

फ़ायनेंस सुविधा: यहॉं स्टोर पर सभी प्रॉडक्ट पर आसान किश्तों की सुविधा उपलब्ध है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इंस्पायर स्टोर में फ़ायनेंस करने पर किसी भी प्रकार की प्रॉसेस फ़ीस व डीबीडी फ़ीस नहीं ली जाती है. और तो और क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान पर किसी भी प्रकार की कोई फ़ीस नहीं ली जाती है. ग्राहक ये जानकर हैरान भी हैं और बेहद खुश भी हैं कि उनसे फ़ायनेंस के नाम पर एक भी रूपया अधिक नहीं लिया जा रहा है. बाक़ायदा लोन फ़ॉर्म पर सभी ज़रूरी जानकारी लिख कर दी जाती है और पूरी पारदर्शिता बरती जाती है.

ऑफर: स्टोर पर ग्राहकों के लिये रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी एपल प्रॉडक्ट पर विशेष ऑफ़र उपलब्ध हैं. मैकबुक प्रो M1 ख़रीदने पर कैशबैक, जीएसटी, बायबैक बोनस जैसी विशेष छूट को मिलाकर तक़रीबन ₹८०-९० हज़ार तक की बचत की जा सकती है. आई फ़ोन १३ प्रो और १३ प्रो मैक्स आसान ब्याज-रहित किश्तों पर उपलब्ध है और इससे ग्राहकों को ₹८-१० हज़ार तक की ब्याज की बचत होगी.

अधिक जानकारी के लिये सुपेला स्थित इंस्पायर एपल स्टोर ज़रूर पधारें.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग से ओडिशा जा रही पिकअप गाड़ी में मिला...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दुर्ग से ओडिशा जा रहे एक...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू BSP ठेका श्रमिकों से मिलने...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू आज रिसाली निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 37 जोरातराई पंहुचे। जनसमपर्क के दौरान उन्होंने...

भिलाई में “गोल्डन वॉयस अवार्ड” के प्रतिभागियों का भजन...

भिलाई। प्रख्यात भजन एवं गजल गायक पं. प्रभंजय चतुर्वेदी ने कैरीओकी सिंगर्स को साधुवाद देते हुए कहा कि संगीत से जुड़ना प्रकृति और ईश्वर...

भिलाई में मतदाता जागरूकता के लिए “वोट फॉर भारत...

भिलाई। भिलाई में मंगलवार को मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान का उद्देश्य लेकर...

ट्रेंडिंग