छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से इस सीजन की पहली मौत: 4 साल की बच्ची ने उपचार के दौरान तोड़ा दम…इधर कोविड के मामले भी बढ़ रहे

रायपुर। स्वाइन फ्लू ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है। कोविड की चिंताएं कम नहीं हुई थी कि अब स्वाइन फ्लू ने लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी है। स्वाइन फ्लू से इस सीजन की पहली मौत रायपुर में हुई है। रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां बच्ची ने दम तोड़ दिया।

– मीडिया हाउस न्यूज-18 की माने तो, बीते रविवार की रात को छत्तीसगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई है।
– बच्ची दूसरी बीमारी से भी ग्रसित थी।
– स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 4 साल की बच्ची निमोनिया और सीवियर रेस्पिरिटी डिसऑर्डर की भी शिकार थी।


– कोरबा से इलाज के लिए बच्ची को रायपुर लाया गया था।
– पिछले कुछ दिनों से रायपुर में उसका इलाज चल रहा था।
– हाल ही में उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।


– स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
– पिछले करीब एक महीने में स्वाइन फ्लू के 28 मरीज मिले हैं।
– इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 11 है। 1 की मौत हो चुकी है।


– राज्य के एपेडिमिक कंट्रोल डायरेक्टर डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया कि बच्ची कोरबा से आयी थी और निमोनिया और सीवियर रेस्पिरिटी डिसऑर्डर से पीड़ित थी।
– इसका इलाज राजधानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
– इस दौरान चब बच्ची का एच1एन1 इन्फ्लुएंजा (स्वाइन फ्लू) का टेस्ट किया गया तब रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

– हांलाकि डॉ. मिश्रा का कहना है कि मौत की वजह केवल स्वाइन फ्लू नहीं हो सकती क्योंकि बच्ची निमोनिया और सीवियर एआरडीएफ से भी पीड़ित थी और इसके बाद जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी, लेकिन बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और बच्ची की मौत हो गयी.

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
  • बीते 24 घंटे में 213 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • जबकि इलाज के दौरान एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई है.
  • पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 44, दुर्ग में 19, राजनांदगांव में 13 और बिलासपुर में भी 13 नए मरीज मिले.
  • प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख 69 हजार 43 हो गई है.
  • कोरोना को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BSP के SMS 3 में आगजनी: कई घंटों के...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में फिर से आगजनी की घटना हुई हैं। इस बार प्लांट के SMS 3 में शनिवार देर रात भीषण...

35 नक्सलियों ने किया सरेंडर: SP राय ने करवाई...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन इनामी नक्सलियों सहित 35 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों ने रविवार को एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय...

दुर्ग के क्रेसर खदान में ब्लास्ट: हादसे में तीन...

दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के क्रेसर खदान में ब्लास्ट होने से तीन मजदूरों की झुलसने की खबर सामने आ रही है।...

डॉक्टर्स ने थामा बीजेपी का दामन: प्रदेश अध्यक्ष किरण...

भिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह शनिवार को भिलाई प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वो स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और 300...

ट्रेंडिंग