रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। जेसीबी की टायर में हवा भरने के दौरान एक जोरदार ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत हो गई है। वही दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रायपुर के सिलतरा फेज-2 की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक धनकुल स्टील में JCB के पहिये में हवा भरा जा रहा था, इसी दौरान जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस घटना में राजपाल सिंह और प्रांजल नामदेव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों मृतक मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले थे। घटना के बाद सिलतरा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गर्मी में टायर में हवा डालते हुए #ब्लास्ट, 2 लोगो की #मौत…#Raipur के #सिलतरा फेस-2 में हुआ है ये हादसा…घनकुल स्टील में #JCB के पहिये में हवा भरने के दौरान टायर फटने से राजपाल सिंह, प्रांजन नामदेव की मौके पर #दर्दनाक मौत@RaipurDist @ChhattisgarhCMO @DurgDist pic.twitter.com/UYRVmBILVe
— BHILAI TIMES (@bhilai_times) May 5, 2022