CG – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 3 दिन के अंदर मामा-भांजी दोनों को मौत: कुएं में डूब गई थी भांजी… शोक कार्यक्रम में शामिल होने आये मामा की तालाब में डूबने से मौत

CG

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बीते कुछ दिन पहले एक 12 वर्षीय मासूम योग्यता साहू की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिवार ने बच्ची की आत्मा की शांति के लिए शोक कार्यक्रम रखा। लेकिन इस दौरान एक और हादसा हो गया। जिसने पूरे परिवार और गांव को हैरान कर दिया। भांजी के तिजनाहवन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मामा तुमेश्वर साहू (30) शनिवार सुबह तालाब में नहाने गए, जहां वे डूब गए और उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से पहले से शोक में डूबे परिवार में एक बार फिर मातम छा गया है। पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खलारी का है।

गुंडरदेही पुलिस के मुताबिक, अर्जुन्दा क्षेत्र के कठिया निवासी तुमेश्वर साहू पेशे से ड्राइवर थे और अपनी भांजी के तिजनहावन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम खलारी आए हुए थे। वे कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए थे। रिश्तेदारों के लिए भोजन तैयार करना था। जिसके लिए सब्जी लेने उन्हें गुंडरदेही जाना था। इसी सिलसिले में शनिवार सुबह करीब 8 बजे वे तालाब में नहाने गए, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।

जिस जगह तुमेश्वर डूबे, वहां पानी ज्यादा गहरा नहीं था। उसी स्थान पर बच्चे और गांव के अन्य लोग भी नहा रहे थे। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं हुआ कि तुमेश्वर पानी में डूब चुके हैं। बताया गया कि उन्होंने पहले साबुन लगाया और फिर पानी में उतर गए, लेकिन वापस नहीं निकले। कुछ देर बाद जब गांव का एक बच्चा नहाने अंदर गया तो उसे पानी के भीतर कुछ अजीब महसूस हुआ। इसके बाद पास में नहा रहे लोगों ने लकड़ी से तलाशी ली तब जाकर तुमेश्वर का शव पानी में मिला।

तुमेश्वर को जब ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला तो उसके पेट से पानी निकालने की कोशिश की गई। कुछ ही मिनट पानी में डूबे होने के कारण उसकी सांसें कुछ समय के लिए लौट आई थीं। जिससे लोगों को उम्मीद बंधी कि वह बच जाएगा। ग्रामीण तत्काल उसे अस्पताल ले जाने निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ती चली गई और गुंडरदेही अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।

आपको बता दे की 17 अप्रैल, गुरूवार को मासूम योग्यता साहू अपने घर के बाड़ी में स्थित कुएं से पानी भर रही थी। पानी से भरी बाल्टी का भार उसके शरीर के भार से अधिक था। जिससे वह संतुलन नहीं बना सकी और सीधे कुएं में जा गिरी थी। हादसे के लगभग ढ़ाई घंटे बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली थी। जिसके बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया। योगिता के शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसके मामा तोमेश्वर साहू घर आए हुए थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...