CG

रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भीषण सड़क हो गया है। यहां ट्रक और मुर्गियों से भरी पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई मुर्गियों की भी मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सी 04 पीएम 4833 गेरवानी की तरफ से रायगढ़ की ओर आ रही थी। इसी दौरान लाखा तिराहा के पास सामने से आ रही मुर्गी लोड पिकअप ट्रक के सामने आ गयी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतना भयंकर था कि पिकअप के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक के नीचे दब जाने से पिकअप चालक मोहम्मद अंजर और उसके साथी सुरेश उरांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच मुर्गी लूटने की भी होड़ मच गयी। कुछ लोग मुर्गियां लेकर भी भाग गए हैं। उधर इस दुर्घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पिकअप वाहन में फंसे दोनों मृतकों के शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।

शवों को निकालने में देर रात से सुबह 5 बज गए। इसके बाद जाकर शवों का काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि मृतकों की जानकारी लेकर उनके परिजनों को सूचना दी गई है। मरने वाले दोनों युवक झारखंड के रहने वाले है। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।