दुर्ग में युवक ने पड़ोसी को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट: हत्या के बाद बैठा रहा शव के पास, आरोपी बोला – पत्नी पर रखता था गलत नीयत, इसलिए…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आ रही। यहां एक युवक ने अपने ही पडोसी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है की पड़ोसी उसकी पत्नी पर गलत नियत रखता था, जिसपर गुस्सा होकर युवक ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी है। इतना ही नहीं मर्डर के बाद आरोपी शव के पास ही बैठा रहा। उसने कहा कि मुझे हत्या का कोई अफसोस नहीं है। घटना उतई थाना क्षेत्र के ग्राम महकाकला की है।

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। महकाकला गांव में सुनील कुर्रे (35) अपने परिवार के साथ रहता है। उसके घर के पास ही कामेश्वर मार्कण्डेय (36) भी रहता था। सुनील को संदेह था कि कामेश्वर उसकी पत्नी के ऊपर गलत नजर रखता है।

जिसके चलते उसने रविवार की रात उसे मैदान के पास बुलाया। बार-बार मना करने के बाद भी पत्नी से बात करता था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद ज्यादा बढ़ने पर सुनील ने कुल्हाड़ी से कामेश्वर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

कामेश्वर की हत्या करने के बाद आरोपी शव के पास ही बैठा रहा। सूचना मिलने पर एसीसीयू प्रभारी कपिल देव पांडे, एसडीओपी देवांश राठौर र डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और सुनील कुर्रे को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि मेरी पत्नी से कामेश्वर बातचीत करता था। कई बार दोनों को समझाया, लेकिन वो नहीं माने और बात करते रहे। पिछले हफ्ते फोन पर पत्नी से हुई बातचीत की उसने रिकॉर्डिंग सुन ली थी। उसने कामेश्वर की हत्या की प्लानिंग की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : पहले चरण में BJP...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में BJP ने शानदार प्रदर्शन किया है। कई जिलों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने...

चुनाव ड्यूटी में बरती लापरवाही… 3 प्रधान पाठक और...

दुर्ग। दुर्ग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन कार्य मे कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने व लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951...

भिलाई नगर निगम की महापौर परिषद बैठक में कई...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल एवं उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक...

छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट और CEGIS और TRI के बीच MoU:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ एमओयू किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में सुशासन एवं अभिसरण विभाग ने...

ट्रेंडिंग