फर्जी वेब सीरीज की तरह नोट उड़ाते दिखा युवक: चेहरे पर रूमाल बांधकर चलती कार से युवक ने उड़ाए नोट… VIDEO हुआ वायरल… देखिए

हरे पर रूमाल बांधकर चलती कार से युवक ने उड़ाए नोट

मल्टीमीडिया डेस्क। दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक अपनी चलती कार से नोट फेंकता दिख रहा है. पुलिस ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है. साथ ही मामले में केस दर्ज कर लिया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की कार की डिग्गी से नोटों को उड़ाया जा रहा है. वीडियो महज 15 सेकेंड का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार ड्राइव कर रहा है. वहीं दूसरा युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है. साथ ही वह कार की डिग्गी से पैसे सड़क पर फेंक रहा है.

वीडियो देखने से पता चल रहा है कि यह पूरा सीन रात के समय का है. उस वक्त रोड भी खाली थी. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. ऐसे में कार से नोट फेंकने वाले युवकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. रोड पर इस तरह की लापरवाही कार में सवार युवकों के साथ-साथ रास्ते पर चल रहे लोगों के लिए परेशानी में डालने वाला हो सकता था.

आए दिन देखने को मिलता है कि युवक और युवती सोशल मीडिया पर वायरल और फेमस होने के लिए अजीब-अजीब तरह की हरकत करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि इस तरह की हरकत उन पर भारी पड़ जाती है. वीडियो वायरल होने या पुलिस तक पहुंचने के बाद कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है. बता दें कि इस तरह के सीन फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं, लेकिन जिस तरह रीयल लाइफ में ऐसे कार से नोट्स उड़ाए गए, वह पैसे के नशे को भी दर्शाता है. वहीं यह भी बताता है कि आज के दौर में लोग फेमस होने के लिए किस हद तक जा सकते हैं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...