आरु साहू ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन: मुंबई में Zee और Give इंडिया द्वारा आयोजित “Born to Shine” प्रतियोगिता में बनी विनर…कोलकाता में दी थी “अरपा पैरी के धार” की प्रस्तुति…देश के टॉप 30 में बनाई अपनी जगह; पढ़िए

मुंबई, रायपुर। छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय बाल लोक गायिका ओजस्वी आरु साहू ने दो महीने पहले कोलकाता में एक आडिशन दिया था। जिसमें आरु ने छत्तीसगढ़ कि राजगीत की प्रस्तुति दी थी और छत्तीसगढ़ के राजगीत को सुनकर वहां के ज्युरी मेम्बर्स भावुक हो गए थे और आरु की बहुत सराहना भी किए थे।

आरू अपनी अथक प्रयास से और छत्तीसगढ़ के लोगों के आशीर्वाद से जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड और गिव इंडिया फाउंडेशन के तहत आयोजित “BORN TO SHINE” प्रतियोगिता में जीत हासिल कर ली है। आरू साहू ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं अपनी संस्कृति को लेकर पूरे भारत में अंडर 30 में अपनी जगह बनाई है। जिससे छत्तीसगढ़ी संस्कृति गौरवान्वित हुई है।

आरु साहू ने अपने फेसबुक पोस्ट में छत्तीसगढ़ी में लिखा कि, जय हो छत्तीसगढ़ मईया… मैं हर दो महिना पहली कलकत्ता में एक ठन आडिशन देय रेहेंव जिहा हमर देश के अलग अलग राज्य से अपन कला के प्रदर्शन करिन हावे। जेमे मैं हमर राजगीत अरपा पैरी के धार ल प्रस्तुत करे हंव हमर पारंपरिक वेशभूषा म।जेकर परीणाम कल मोला मिलिस जेमे देश भर में सिर्फ 30 झन ल चुने गिस जेमे मोरो नाम रिहिस अऊ जेकर अवार्ड आज मोला मुंबई म मिलिस। बधाई मोर छत्तीसगढ़ ल।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को दो...

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस को एक ही दिन में दो बड़े झटके...

अशोका बिरयानी के गटर में मिली दो लाश: दोनों...

रायपुर। इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से निकल सामने आ रही है। जहां GE रोड के किनारे स्थित मशहूर अशोका...

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए...

रायपुर। कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर पहले से ही आलोचनाओं में घिरी सुप्रिया श्रीनेत फिर से विवादों में घिर गयी है। उन्होंने...

ऑनलाइन सट्टा मामला में अपडेट: भिलाई में फर्जी बैंक...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के लिए फर्जी बैंक अकाउंट और सिम दिलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो...

ट्रेंडिंग