छत्तीसगढ़ पुलिस के करीब 100 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी NIA में अटैच: रायपुर, बस्तर और राजनंदगांव पुलिस संभाग के जिलों के पुलिसवालों का नाम शामिल… देखिये पूरी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 91 पुलिसवालों को NIA (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) में आत्ताच कर दिया गया है। इसमें रायपुर पुलिस संभाग के गरियाबंद, राजनांदगांव पुलिस संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तर पुलिस संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कांकेर की पुलिस अधिकारी-कर्मचारी का नाम शामिल है।

देखिये पूरी सूची :-