- बीएसपी के SP-3 में हुआ हादसा
- तीसरे फ्लोर से नीचे गिरा ठेका श्रमिक
- ठेका श्रमिक का नाम राम प्रसाद लहरे (49 वर्षीय)
- खुर्सीपार का रहने वाला था राम प्रसाद लहरे
- हादसा 11 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के आसपास बताई जा रही है
- हादसे के बाद सेक्टर-9 के आईसीयू में एडमिट किया गया था
- रात तकरीबन 12 बजे लहरे ने तोड़ा दम
- राम प्रसाद लहरे के दो भाई और दो बहन है
- हादसे के बाद भी ठेकेदार नहीं पहुंचा था मौके पर
- लगातार हो रहे हादसे ने खोल दी मैनेजमेंट की पोल…
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ठेका श्रमिक की मौत: तीसरे फ्लोर से गिरा कर्मी…अस्पताल में तोड़ा दम
