भिलाई। इस वक्त की बड़ी खबर जामुल से आ रही है। जहां एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। युवक कौन था, कहां जा रहा था? इस बात की जानकारी अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि उसे एक ट्रक ने रौंदा है। हादसा इतना भयानक है कि सिर युवक का चकनाचूर हो गया है। ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया है। इस हादसे से आक्रोशित लोग धरना देने की तैयारी कर रहे हैं। प्रारंभिक रूप से जो जानकारी सामने आ रही है वह खेरथा निवासी है। इस पर जो भी अपडेट्स मिलेंगे, वो हम बताएंगे। टीम मौके पर पहुंच गई है।