सिविक सेंटर में फिर चला BSP का बुलडोजर: जहां से 17 दुकानों को तीन महीने पहले हटाया था, वहां फिर से लग रहे थे लोहे के पोल

भिलाई। अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ बीएसपी प्रबंधन लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। मई महीने में जिस जगह से 17 दुकानों को हटाया था, वहां पर फिर से लोहे के पोल लग रहे हैं। आज बीएसपी प्रबंधन द्वारा हटाया गया। बीएसपी के नगर सेवा विभाग की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि, भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर प्रशासन विभाग के प्रवर्तन विभाग द्वारा कब्जेधारिओ के विरुद्ध आज एक बड़ी कार्यवाही की है। पूर्व में दिनांक 06/06/2022, को सिविक सेंटर के पायनियर मानुमेंट के सामने बेदखली की कार्यवाही की गई थी।

ज्ञातव्य हो कि सम्पदा न्ययालय द्वारा दिनांक 31/05/2022को डिकरी पारित कर 17अवैध दुकानों को हटाने /बेदखली करने का आदेश दिया गया। प्रवर्तन विभाग द्वारा उक्त दिवस को जेसीबी की मदद से बांस बल्ली से घिरे दुकानों को हटाया गया, परन्तु कब्जेदारो के आग्रह पर दुकानों के बड़े-बड़े लोहे की पेटीया को छोड़ दिया गया कि वे स्वयं हटा लेंगें। परन्तु प्रवर्तन विभाग द्वारा बार बार समझाइस देने के बावजूद दुकानदारों अपना व्यवसाय पुनः खुले मे करने लगे। प्रवर्तन विभाग द्वारा आज दिनांक 25/08/2022को मोनुमेंट के पीछे और नेहरू आर्ट गैलरी के बगल में अपरान्ह तीन बजे जिला पुलिस बल की उपस्थिती में फ़ौवलर एवं जे सी बी की मदद से पूरे क्षेत्र मे फैले बड़े बड़े लोहे की पेटीयो को हटाया गया। इस कार्यवाही के दौरान इस क्षेत्र मे अवैध रूप से बिजली जनरेटर चलाने वाले व्यक्ति ने विरोध प्रकट किया, जिसे कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही स्थल से हटाकर कोतवाली थाना ले गई।

प्रवर्तन विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी कि प्रवर्तन विभाग लगातार नगर क्षेत्र मे अवैध कब्ज़ाधरियो के खिलाफ बेदखली की कार्यवाही जारी रहेगी, वही पुराने कब्जेदारो को बलपूर्वक खदेडने की कार्यवाही जारी रहेगी चाहे कब्जेदार राजनैतिक पहुंच रखते हो, बड़े करोड़पति हो या छोटे दुकानदार हो किसी भी स्थिति मे भारत सरकार के स्वामित्व वाले भूमि को व्यर्थ मे जाने नहीं देंगे. प्रवर्तन विभाग की कार्यवाही का समर्थन भिलाई के प्रबुद्ध जन शुरू से करते आए है. प्रवर्तन विभाग ने सभी से अपील की है कि बी एस पी आवासो एवं बी एस पी की भूमि पर अवैध कब्ज़ा ना करें ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर दौरे पर: 5 जिलों...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क...

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...