रिसाली में टुल्लू पंप से सीधे पानी खीचने पर होगी कार्यवाही; पेयजल पाइप लाइन में नल नहीं लगाया तो कटेगा कनेक्शन, 10 लोगों को निगम की अंतिम चेतावनी; कई पंप जब्त

रिसाली। रिसाली नगर निगम क्षेत्र में पेयजल पाइप लाइन पर टुल्लू पंप लगाकर पानी लेने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन ने इसके लिए टीम का गठन किया है। गुरूवार को रूआबांधा क्षेत्र में सर्वे के दौरान व्यर्थ पानी बहाने पर दस लोगों को चेतावनी दी गई। जलप्रदाय कार्य के प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा के नेतृत्व वाली टीम ने रूआबांधा पूर्व वार्ड 4 के बनारसी मुहल्ला, यादव चैक व जय स्तंभ चैक के आस पास क्षेत्रों का भ्रमण किया।

इस दौरान लगभग दस घरों में पेयजल पाइप लाइन खुला रहने की वजह से पानी व्यर्थ बहते पाया गया। निगम अधिकारियों ने अजय यादव, मीना यादव, इन्द्राणी कौशिक, धनुष यादव, रूखमणी यादव, मधु यादव व द्वारिका सेन को अंतिम चेतावनी देते हुए टोटी लगाने के निर्देश दिए है। व्यर्थ पानी बहते पाए जाने पर रिसाली निगम एक पक्षीय कार्यवाही करते नल कनेक्शन काटेगा। भ्रमण के दौरान बृजेन्द्र परिहार, सतीश देवांगन, भूषण आदि शामिल थे।

आयुक्त आशीष देवांगन ने निर्देश दिए है कि पेयजल पाइप लाइन में टुल्लू लगाकर पानी लेने वालों पर सख्त कार्यवाही करे। टुल्लू को सीधे जब्त करे। ग्रीष्म काल में पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने आयुक्त ने यह निर्णय लिया है।

महापौर परिषद के सद्स्य जल विभाग प्रभारी चन्द्रभान ठाकुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे पेयजल पाइप लाइन पर टुल्लू न लगाए। उन्होंने नल खुलने के समय सुबह 7 से 8 एक घंटा विद्युत कटौती की मांग जिलाधीश से की है। ताकि पेयजल अंतिम छोर तक पहुंच सके। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को पत्र भी लिखा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...