छत्तीसगढ़ में यहां बंद होने वाली है अडानी की माइंस…आंदोलन पर बैठे कर्मी, दोबारा शुरू करने सरकार से की मांग

अंबिकापुर। अडानी ग्रुप के कर्मचारी आंदोलन पर बैठ गए हैं। ये आंदोलन साल्ही मोड़ NH-43 पर किया जा रहा है। दो अगस्त को आंदोलन पर बैठे कर्मियों का कहना है कि अडानी माइंस बंद होने वाली है। जिससे सभी कर्मचारी अपने जीवन यापन और रोजी-रोटी व भरण-पोषण में दिक्कत होगी। इसे ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए और अडानी माइंस को चालू रखने के लिए अपनी मांगो को पूरा व सरकार पर नराजगी जताते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मियों ने बताया कि, इस महीने से पता चला है कि 10 अगस्त 2022 से अडानी माइंस बंद होने वाली है।