छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने फिर से IAS अधिकारी को दी परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी: IAS एस प्रकाश को TC का अतरिक्त प्रभार… आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने परिवहन आयुक्त की पोस्टिंग कर दी है। फिर से इस पद की जिम्मेदारी IAS को दी है। राज्य शासन ने एस प्रकाश को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। एस प्रकाश के पास संसदीय कार्य विभाग और परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है। समाज कल्याण विभाग के आयुक्त होने के जिम्मा भी इन्हीं के पास है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि, इससे पहले परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी IPS दीपांशु काबरा संभाल रहे थे। छत्तीसगढ़ में IAS को ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया जाता था। मगर पिछली सरकार ने IPS दीपांशु काबरा को यह दायित्व दिया था। लेकिन आज सरकार ने 2005 बैच के IAS एस प्रकाश को परिवहन आयुक्त बनाया है। कांग्रेस सरकार बदले जाने के बाद दीपांशु काबरा को उनके पद से हटा दिया गया था। एस प्रकाश 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, वो इससे पहले कोरिया जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं।

देखिए आदेश कॉपी :-