16 जून से कॉलेजों में एडमिशन शुरू: दुर्ग यूनिवर्सिटी ने जारी की गाइडलाइन…ओरिजनल TC पर ही होगा दाखिला, स्पोर्ट्स, NCC, NSS वालों को मिलेंगे अतिरिक्त अंक, क्या-कुछ है गाइडलाइन, देखिए जरूरी बातें

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध 143 शासकीय और निजी महाविद्यालयों में बीए, बीकॉम और बीएससी के प्रथम वर्ष में 16 जून से प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 16 अगस्त तक प्राचार्यों की अनुमति से और 26 अगस्त तक कुलपति की अनुमति से कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा 15 जून तक चलेगी। इसे ध्यान में रखते हुए सीबीएसई के विद्यार्थियों को उनके फर्स्ट टर्म के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें प्राचार्य के हस्ताक्षरयुक्त फर्स्ट टर्म की अंकसूची की छायाप्रति अपलोड करनी होगी। यदि कोई प्राचार्य हस्ताक्षर नहीं करता है तो विद्यार्थियों को या उनके अभिभावकों को वचन पत्र देना होगा।

कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से अधिसूचना जारी हो गई है। प्रवेश की व्यवस्था के लिए बुधवार को प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है। 16 जून से प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विवि का एडमिशन पोर्टल खोला जाएगा। चिन्हित महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

जो छात्र अपनी 12वीं कक्षा के नतीजे से असंतुष्ट हैं और उन्होंने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है, तो उन्हें परिणाम घोषित के बाद महाविद्यालयों में सीटें रिक्त होने पर प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह अन्य कक्षाओं में विधि संकाय को छोड़कर पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के नतीजे जारी होने के 15 दिन के भीतर प्रवेश लेना होगा। उन्हें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। विधि संकाय में मेरिट का नियम लागू रहेगा।


प्रवेश के दौरान एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों को उनकी ए, बी और सी प्रमाण पत्र तथा रिपब्लिक डे परेड में शामिल होने के आधार पर अलग-अलग अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

इसी तरह शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में संभाग और राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। अंतरक्षेत्रीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर प्रथम तीन में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी छात्रों को आरक्षण मिलेगा।

26 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद कोई छात्र अपना संकाय, विषय का ग्रुप बदलना चाहे तो आवेदन कर सकेंगे। संकाय, ग्रुप या विषय परिवर्तन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।

इसके लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के 5 फीसदी अंक घटाए जाएंगे। इसके लिए वही छात्र पात्र होंगे, जो प्रवेश के लिए निर्धारित कम से कम अंक (कट ऑफ मार्क्स) के भीतर आने चाहिए। उन्हें संकाय, ग्रुप परिवर्तन के योग्य नहीं माना जाएगा।

विवि के रजिस्ट्रार भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश 16 जून से 16 अगस्त तक प्राचार्य स्वयं तथा 26 अगस्त तक कुलपति के अनुमति से प्राचार्य प्रवेश देने में सक्षम होंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि 16 जून से तथा अन्य कक्षाओं के लिए 16 जून से 15 जुलाई तक या परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिवस के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

वचन पत्र असत्य पाये जाने पर विद्यार्थी का प्रवेष स्वयंमेव निरस्त माना जाएगा। स्थानांतरण प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति अर्थात डुप्लीकेट आधार पर प्रवेष नहीं दिया जाएगा। इसी प्रकार वाणिज्य एवं कला संकाय के आवेदकों को विज्ञान संकाय में प्रवेष की पात्रता नहीं होगी। स्नातक स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में नियमित प्रवेश उन्हीं विषयों में दिया जाएगा।

जिनमें उस विद्यार्थी ने प्रथम अथवा द्वितीय वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा करने पर ही विद्यार्थी का प्रवेष मान्य होगा। प्रवेश के बाद विद्यार्थी की स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति को महाविद्यालय प्रवेष समिति द्वारा निरस्त किया जाना अनिवार्य है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के BCA फाइनल ईयर के...

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा बुधवार को बीसीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने...

CG – अलग-अलग मामलों में 4 शिक्षकों पर गिरी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मामलो में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 4 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी...

रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई की छात्रा ने साहित्य की...

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई की छात्रा, निर्वाणा अग्रवाल, जो कैम्ब्रिज के स्टेज VIII...

भिलाई में टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर वर्कशॉप: CA...

भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच अंतर्गत सिकासा द्वारा टाइम एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया।...

ट्रेंडिंग