सुपेला से हटना चाहिए शराब दुकान… एक ही दिन में 4 हजार लोगों ने किया हस्ताक्षर अभियान… कहा -भिलाई के हृदय स्थल में भट्टी ठीक नहीं

भिलाई। सुपेला में शराब दुकान को हटाने के लिए एक अभियान की शुरुआत हुई है। यह अभियान पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान से शुरु हुई है। बाद में यह आंदोलन का रूप लेने वाली है। युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन, संरक्षक पारस जंघेल और शारदा गुप्ता ने बताया कि, इस अभियान को लोग समर्थन कर रहे हैं।

शराब दुकान को प्राइम लोकेशन से हटवाने की मांग को लोग भारी संख्या में भारी समर्थन दे रहे हैं। मदन सेन का कहना है कि, यहां से शराब दुकान को हटाए जाए। लोगों को भारी परेशानी हो रही है। यहां से गुजरने वाले लोग शराब दुकान के पास खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है नगर पालिक निगम भिलाई, कलेक्टर को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है।

इस विषय को लेकर लक्ष्मी नगर ,इंदिरा नगर निवासीयों व्यापारियों के सहयोग से युवा शक्ति संगठन द्वारा 10 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक लक्ष्मी नगर मुख्यमार्ग पर शराब भट्ठी को हटाने हस्ताक्षर अभियान चला। इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक समाजिक एवं धार्मिक व व्यक्तिगत रूप से जो भी व्यक्ति इस जनहित कार्य में सहयोग करना चाहता है वह इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।


सुपेला शराब दुकान हटाने 4000 लोगों ने हस्ताक्षर किया। युवा शक्ति संगठन के पारस जंघेल व मदन सेन के नेतृत्व में सुपेला गदा चौक में शराब दुकान हटाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने स्वयं आगे होकर पंडाल में आकर हस्ताक्षर कर शराब दुकान हटाने की मांग की। विदित हो कि युवा शक्ति संगठन द्वारा पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था और शराब दुकानें हटाने की मांग की गई थी मगर प्रशासन ने अभी तक कोई भी पहल नहीं की।

युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने देशी अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को हटाकर किसी अन्य जगह में स्थापित करने मांग किया , सुपेला के निवासी गन जो उक्त शराब दुकान के आसपास में निवासरत है और व्यापारी गण शिकायत कर चुके हैं यह मार्ग सुपेला चौक से कोहका चौक जाने वाला सबसे व्यस्तम मार्ग है यह सड़क मुख्य मार्ग होने के कारण कोहका स्मृति नगर शांति नगर वैशाली नगर के हजारों लोगों को आवागमन निरंतर इस मार्ग से होता है इसके अलावा क्षेत्र से अनेक मेडिकल इंजरिंग कॉलेज हॉस्पिटल होने कारण आए दिन निरंतर दुर्घटना होती रहती है स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे ,एम्बुलेंस इस रूट से आवागमन करते हैं और हमेशा अप्रिय स्थिति का सामना करते है लिखित शिकायत करने के बाद भी आज तक शराब दुकान भी नहीं हटाया गया.

शराब दुकान के आसपास सड़क तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है शराब पीकर रोज लोग गिलास को रोड मे फेंक देते हैं जिससे पूरा रोड शराब के डिस्पोजल गिलास से भर जाता है यहां पर आने वाली महिलाएं एवं बच्चे इस रोड से आज आने जाने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं हमेशा शराबी गाली गलौज करते रहते हैं अगर निकट भविष्य में प्रशासन इस शराब दुकान को नहीं हटाता तो इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

शराबी हमेशा सड़क बाधित कर देते हैं इसके पूर्व 2019 में भी मुख्यमंत्री संभागायुक्त पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अरे अधीक्षक आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई आपकारी विभाग दुर्ग सहित जनप्रतिनिधियों के संदर्भ में अवगत कराया गया किंतु आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई इस कारण आज यहां पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिससे भारी संख्या में क्षेत्रवासी व्यापारी गण एवं स्कूल के कॉलेज के लोगों ने इसे समर्थन दिया और स्वयं पार्षद आकर हस्ताक्षर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई.

हस्ताक्षर अभियान 2 बजे प्रारम्भ होना किन्तु 12 बजे पंडाल लगते ही हस्ताक्षर करने लोग आने लगे और ज्ञापन सौपने के बाद भी हस्ताक्षर करने वाले 7 बजे के बाद भी हस्ताक्षर करने वालो का तांता लगा।

इसअवसर पर प्रमुख रूप से मदन सेन पारस जंघेल शारदा गुप्ता महेश वर्मा भोजराज सिन्हा कृष्णा टंडन जुनैद खान पिंकू तिवारी सुनील कुमार शर्मा नीशु पांडे वीरेंद्र कुमार मंडावी अमोल दास साहू बलराम ठाकुर रिंकू तिवारी अरुण दुबे उत्तम साहू अखिलेश वर्मा धनेश्वरी साहू विजय सिंह नवीन सिंह सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए...

रायपुर। कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर पहले से ही आलोचनाओं में घिरी सुप्रिया श्रीनेत फिर से विवादों में घिर गयी है। उन्होंने...

ऑनलाइन सट्टा मामला में अपडेट: भिलाई में फर्जी बैंक...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के लिए फर्जी बैंक अकाउंट और सिम दिलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो...

राष्ट्रीय तैराक चंद्रकला ओझा को मिला अलख यादव स्मृति...

भिलाई। माँ कल्याणी शीतला मंदिर समिति मरोदा टैंक द्वारा चैत्र नवरात्रि के अष्टम दिन अलख यादव स्मृति प्रतिभा सम्मान निरन्तर 8 घंटे तैरकर गिनीज...

भिलाई में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ दुर्ग...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। वैशाली नगर, छावनी और खुर्सीपार में गांजा का...

ट्रेंडिंग