रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए भरे गए नामांकन के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन है। तीसरे चरण के लिए छत्तीगढ़ की 7 सीट पर चुनाव होने है। सात सीट से 168 प्रत्याशी मैदान में है। सबसे ज्यादा प्रत्याशी रायपुर से है, फिर बिलासपुर लोकसभा से। साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के 771 शिकायतें मिली, जिनमें से 525 पर कार्यवाही की गई। 242 शिकायतें ड्राप और 4 शिकायतों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। एक जनवरी 2024 से अभतक कुल 113.65 करोड जब्त किया गया है।\

