लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में अब तीसरे चरण के लिए BJP-कांग्रेस के स्टार प्रचारक लगाएंगे दम… विजय के लिए परसो शाह करेंगे प्रचार… वहीं देवेंद्र के लिए बिलासपुर आ सकते है राहुल; खड़गे का भी दौरा प्रस्तावित

भिलाई डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा डैम लगाएगी। दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में 26 अप्रैल को चुनाव होना है आज यहां चुनाव प्रचार थम गया है। अब बारी है रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, कोरबा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ की जहां कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारक अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंचेंगे। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा खत्म हुआ है।

क्या दुर्ग आएंगे PM मोदी?
ऐसे में उनका तीसरे चरण के लिए दोबारा छत्तीसगढ़ आने की संभावनाएं कम है, इसका मतलब दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में शायद PM मोदी न आए हालाँकि अमित शाह का दौरा 26 अप्रैल को बेमेतरा में आयोजित है। ऐसा इसलिए भी कह रहे है कि, अभी तक PM मोदी के दुर्ग दौरे की चर्चा नहीं हो रही है और विधानसभा चुनाव के दौरान PM मोदी दुर्ग आए थे हालांकि तीसरे चरण के चुनाव के लिए अभी समय है तो शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुर्ग या दुर्ग के आस पास दौरा बन सकता है।

26 को गृह मंत्री शाह आएंगे दुर्ग संभाग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 अप्रैल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस बार वे दुर्ग लोकसभा सीट के बेमेतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे और लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के लिए वोट अपील करेंगे। दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। सभा शहर के बेसिक स्कूल मैदान में होगी। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

राहुल और खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित
बात की जाए कांग्रेस की तो AICC राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा भी प्रस्तावित है। 28 अप्रैल को खड़गे जांजगीर-चांपा में डॉ. शिव कुमार डहरिया और 29 अप्रैल को राहुल गांधी बिलासपुर में देवेंद्र यादव के लिए प्रचार करने पहुंच सकते है। इससे पहले 21 अप्रैल को प्रियंका गांधी राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव और कांकेर सीट के अंतर्गत बालोद में जनसभा की थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल: परिवार संग जाए...

रायपुर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने...

ट्रेंडिंग