रायपुर पहुंचे अमित शाह, बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल, पूर्व नक्सलियों से करेंगे मुलाकात, कैंप में बिताएंगे रात

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात को रायपुर पहंचे, जहां स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक किरण देव सिंह, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसपी लाल उम्मेद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ और अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों के सैकड़ों आत्मसमर्पित नक्सली भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। शाह एक कैंप में रात भी बिता सकते हैं। यह बस्तर में दो दशकों से अधिक हिंसा के बाद सामान्य स्थिति की ओर लौटने का सरकार का एक मजबूत संदेश है।

इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे अमित शाह

शाह रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और रायपुर में प्रेसिडेंट्स पुलिस कलर अवार्ड्स कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर में जगदलपुर जाकर पैरा-ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। शाम को जगदलपुर सर्किट हाउस में आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। शर्मा ने बताया कि शाह प्रमुख नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल कमांडरों के साथ रात्रिभोज करेंगे। सोमवार सुबह वे सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद शाह रायपुर लौटेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।